नये साल में Electric Vehicle हो सकते है सस्ते और Electric Vehicle निर्माताओं को मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी की वैधता 31 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी

0
3d7acee45ff17fa43d8caa3521907a48 original

नये साल में Electric Vehicle हो सकते है सस्ते और Electric Vehicle निर्माताओं को मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी की वैधता 31 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के संगठन ने फेम-2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी का विस्तार करने का अनुरोध किया है. संगठन ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लोकप्रिय बनाने के लिए हल्के से भारी कमर्शियल वाहनों को भी योजना में शामिल किया जाए. उद्योग संगठन ‘सोसाइटी ऑफ मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हिकल्स (एसएमईवी)’ ने बजट से पहले की सिफारिशों में बिजली से चलने वाले वाहनों के कलपुर्जों पर एक समान पांच फीसदी माल एवं सेवा कर (GST) लगाने की मांग की

यह भी देखे : – नए साल में नए फीचर्स के साथ आने वाली है Mahindra Thar, नए रंग के साथ मिल सकते हैं जबरदस्त फीचर्स

electric car 2728131 960 720

संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘फेम-2 की वैधता 31 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी. फेम की वैधता का विस्तार करने की जरूरत है, क्योंकि जितनी पैठ बननी चाहिए थी उतनी अभी नहीं बन पाई, सब्सिडी इसे गति देने के लिए है.’’संगठन ने कहा कि बाजार के रूझान बताते हैं कि ई-वाहन, विशेषकर इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में कुल दोपहिया बाजार के 20 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद भी बढ़ने की क्षमता है. उसने कहा, ‘‘इसके बाद सब्सिडी हटाई जा सकती है.’’

नये साल में Electric Vehicle हो सकते है सस्ते और Electric Vehicle निर्माताओं को मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी की वैधता 31 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी
नये साल में Electric Vehicle हो सकते है सस्ते और Electric Vehicle निर्माताओं को मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी की वैधता 31 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगीउद्योग संगठन ने हल्के, मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों को भी परियोजना के आधार पर योजना में शामिल करने का सुझाव दिया है और कहा है कि भारत को आने वाले तीन से चार वर्षों में ट्रकों और भारी कमर्शियल वाहनों में भी ई-वाहनों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा.’’ इसके अलावा संगठन ने इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जों पर एक समान 5 फीसदी GST लगाने का भी अनुरोध किया.

यह भी देखे : – UP की पहली महिला सरकारी बस चालक बनी चाय की दुकान से करती थी अपना गुजरा

tigorevtigorevleftfrontthreequarter

यह इलेक्ट्रिक कार CNG से भी काम खर्च्चे में चलेगी TATA Tigot.ev

GST कम होने से Electric Vehicle घट सकती है कीमत
नये साल में Electric Vehicle हो सकते है सस्ते और Electric Vehicle निर्माताओं को मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी की वैधता 31 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी दूसरी तरफ इसी संगठन ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में इलेक्ट्रिक वाहनों की 10 लाख इकाइयों के बिक्री लक्ष्य से 20 प्रतिशत तक कम रह सकती है. संगठन ने कहा कि ऐसा मुख्य रूप से सरकार की ओर से लगभग 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी रोके जाने के कारण होगा. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 2022 में लगभग छह लाख इकाई रही. इस दौरान तीन प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक, ओला और ओकिनावा ने पहली बार एक लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें