Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में प्रभार उद्योग में नियम बदले ताकि 8वीं पास को CMO बनाया जा सके
Madhya Pradesh: विपक्ष के कमजोर होने पर ऐसे ही मामले सामने आते हैं। मध्य प्रदेश में नगर विकास एवं आवास विभाग में वर्ष 2015 में एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव किया गया था। इसके बाद राजस्व वसूली के लिए नियुक्त आठवीं पास कर्मचारी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार देने का प्रावधान किया गया। अब मध्य प्रदेश में 16 मुख्य नगरपालिका अधिकारी हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ से लेकर कक्षा 12 तक है।
Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में प्रभार उद्योग में नियम बदले ताकि 8वीं पास को CMO बनाया जा सके
2015 से पहले सीएमओ पद के लिए क्या नियम था
वर्ष 2015 से पहले वरिष्ठ लिपिक को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद का प्रभार दिया जाता था। एक वरिष्ठ लिपिक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक थी। उनके पास कम से कम 5 साल का अनुभव था। चार्ज देने से पहले यह दिखाया गया कि उनके खिलाफ कोई शिकायत तो नहीं है। उनका नाम किसी विवादित मामले में नहीं है। Madhya Pradesh
16 सीएमओ की यह है योग्यता
दीपक कुमार रनवे सोहागपुर 8वीं पास
राजेंद्र कुशवाहा बंगवान 11वें
जगदीश भेरवे सुसनेर 11वें
कैलाश चंद वर्मा महिदपुर 10वीं
कन्हैयालाल सूर्यवंशी ताल 10वीं
महेंद्र कुमार शर्मा माकड़ों 11वें
मिथलेश द्विवेदी गुनौर 12वें
प्रवीण सेन कुंडलेश्वर 12वें
संजय रावल सांवेर 12वीं
भरत सिंह टांक मुंडी 12वीं
बलराम भूरे सनावद 12वीं
रामस्वरूप पटेरिया बिजावर 12वीं
अशोक कुमार साहू कारी 12वीं
प्रभु दयाल पाठक बक्सवाह 12वीं
सुंदरलाल सोनी घुवारा 12वीं
नासिर अली श्यामगढ़ 11वी Madhya Pradesh
यह भी पढ़िए-Dewas Rape Case आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी के घर पर अतिक्रमण कर चलाया बुलडोडर
नियम बना दिए गए हैं, अब कोई सवाल नहीं उठा सकता
नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के आयुक्त भरत यादव का कहना है कि हमारे यहां कैडर है, उसी के आधार पर खाली पदों पर सीएमओ का प्रभार दिया जाता है, अब उनकी योग्यता क्या है, यह अलग बात है. कुल मिलाकर एक नियम बनाया गया है। जो कुछ हो रहा है नियमानुसार हो रहा है। अगर नियम गलत है तो विपक्ष को आवाज उठानी चाहिए, लेकिन मध्य प्रदेश में विपक्ष को बैठक और स्वागत पसंद है। Madhya Pradesh
विपक्ष सो रहा था, इसलिए कुछ नियुक्तियां नियम विरुद्ध की गईं।
नप सिराली में बीएल पुरविया, नप आरोन में दिनेश कुमार सोनी और डोला में पांच साल के अनुभव के बिना मुनिंद्र कुमार मिश्रा को सीएमओ बनाया गया है. इसी तरह नर्मदा प्रसाद पाण्डेय को वरिष्ठता सूची को ध्यान में न रखते हुए पीपलरवा का सीएमओ, राकेश मिश्रा को सिवनी मालवा का सीएमओ बनाया गया है. रामानुज मिश्र को उपयंत्री होने के बाद भी शाहगंज में सीएमओ पद का प्रभार दिया गया। Madhya Pradesh