Upcoming Smartphone कुछ ही दिनों में लॉन्च होंगे सैमसंग के दो नए सस्ते स्मार्टफोन, कीमत होगी 10 हजार से कम, जानिए क्या है फीचर्स!

0
71621 samsung galaxy a04e

Upcoming Smartphone सैमसंग बहुत जल्द अपनी ए सीरीज के नए स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रहा है। इसके फीचर्स भी सामने आ गए हैं। Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e इसी हफ्ते लॉन्च होने जा रहे हैं। यह कंपनी के किफायती स्मार्टफोन्स में से एक है। ऑफर से पहले ही इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में रैम प्लस फीचर और 8 जीबी सपोर्टिंग रैम है।

Upcoming Smartphone

यह भी पढ़िए-Best selling sedan in India इस धांसू कार ने लोगो को बनाया दीवाना, इसके सामने बाक़ी गाड़िया है फ़ीकी-फ़ीकी, 1 महीने में 14000 से ज्यादा ने खरीदी!

samsung rilis galaxy a04e dibekali baterai 5000 mah dan kamera 13 mp 221024b 1

कुछ ही दिनों में लॉन्च होंगे सैमसंग के दो नए सस्ते स्मार्टफोन, कीमत होगी 10 हजार से कम, जानिए क्या है फीचर्स!

Samsung Galaxy A04 सीरीज के फीचर्स
गैलेक्सी ए-सीरीज़ भारत में सबसे लोकप्रिय मॉडल है। जो कम कीमत में मिलने वाले शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। कुछ महीने पहले कंपनी ने गैलेक्सी ए04एस को भारतीय बाजारों के लिए लॉन्च किया था। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए04 और अन्य मॉडल की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। दोनों डिवाइस को गीकबेंच और बीआईएस पर स्पॉट किया गया था। जिससे उनके मॉडल नंबर और कुछ अन्य जानकारियों से पर्दा उठा। Samsung Galaxy A04 MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर के साथ Rogue GE832 GPU मिल सकता है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। Upcoming Smartphone

image 190
Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e इसी हफ्ते लॉन्च

सैमसंग गैलक्सी A04S
कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन के फीचर्स गैलेक्सी ए04एस से काफी मिलते-जुलते होंगे। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 720×1560 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन मिलेगी। इसमें सैमसंग Exynos 850 चिपसेट दिया गया था। इसके अलावा हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें यह 50 मेगापिक्सल सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा के साथ मिलता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Upcoming Smartphone

यह भी पढ़िए-Toyota New SUV फरवरी में आएगी SUV की ये नई दमदार टोयोटा ग्रैंड हाइलैंडर, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलेगा 2.4 लीटर इंजन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें