Fertilizer News update खाद खरीदने जा रहे हैं तो साथ रखें ये दस्तावेज, नहीं तो लौटना पड़ सकता है खाली हाथ!

0
thumbnail jan 2022 13

Fertilizer News update रबी सीजन चल रहा है। अलग-अलग राज्यों के किसानों ने फसल बोई है। अब फसलों पर खाद और खाद डालने का समय आ गया है। कीटों से बचाव और बेहतर फसल उत्पादन के लिए खाद डालना अनिवार्य है। ऐसे में किसान फसलों के अनुसार खाद का चयन कर खाद खरीद रहे हैं। फसलों के बेहतर संरक्षण और उत्पादन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में उर्वरकों की बिक्री शुरू हो गई है।

Fertilizer News update

राज्य सरकार ने विभिन्न केन्द्रों के माध्यम से सरकारी खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की है। साथ ही सरकार ने खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को सही कीमत पर खाद उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बिक्री केंद्रों पर ले जाने होंगे, इन दस्तावेजों के बिना किसानों को खाद और बीज खरीदने में परेशानी हो सकती है। Fertilizer News update

यह भी पढ़िए-Defaulter Farmers सरकार करेगी डिफाल्टर किसानों की ब्याज राशि का भुगतान-मध्यप्रदेश!

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, कानपुर समेत सभी 75 जिलों में किसानों को खाद दी जा रही है. अब किसानों को उपार्जन केंद्रों पर आधार कार्ड और खतौनी साथ लेकर जाना होगा। इसके अलावा यदि किसी किसान ने लीज पर जमीन ली है तो उसे अपनी खतौनी भी लेनी होगी। साथ ही खाद लेने के बाद कैश मेमो जरूर लें। उक्त दस्तावेज के बिना खाद नहीं दी जायेगी। Fertilizer News update

वहीं, कृषि विभाग ने खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. खुदरा विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे खुदरा बिक्री के लिए निर्धारित मूल्य पर ही खाद बेचें। उर्वरक विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठानों पर दैनिक स्टॉक और रेट बोर्ड लगाना होगा। सभी उत्पादों की दरें स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए। विक्रेताओं को फर्म में उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा का भी उल्लेख करना होगा। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेच रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीओएस मशीन से खाद की बिक्री की जाएगी। किसानों को दिये गये खाद विक्रय का विवरण रजिस्टर में लिखना होगा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद देने के बाद कैश मेमो दिया जाए और किसानों की मर्जी के खिलाफ किसी भी तरह का खाद टैग दिया जाए। Fertilizer News update

अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। लेकिन कई बार बिक्री केंद्रों से खाद बेचने में धोखाधड़ी और कालाबाजारी के मामले सामने आ जाते हैं. बिक्री केंद्र से निजी तौर पर खाद की कालाबाजारी कर महंगे दामों पर बेचा जाता है। Fertilizer News update

यह भी पढ़िए-Madhya Pradesh government new scheme पॉली हाउस, शेड नेट हाउस एवं सब्जी उत्पादन पर अनुदान हेतु, किसान अभी करें आवेदन

इससे किसानों को खाद नहीं मिल पाती है और बाद में उन्हें महंगे दामों पर बाजार से खाद खरीदना पड़ता है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए इस बार खाद खरीद के नियमों में संशोधन कर कुछ दस्तावेज जरूरी किए गए हैं, ताकि खाद बिक्री का डाटा बन सके और कालाबाजारी पर रोक लग सके। ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे खाद की खरीद के लिए जाते समय अपना आधार कार्ड, खतौनी, पट्टे की जमीन का खतौनी जरूर साथ लेकर जाएं। Fertilizer News update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें