Moto Edge 40 Pro तहलका मचाने आ रहा है मोटो एज 40 प्रो मिनटों में फुल चार्ज, जानें क्या है खासियत

0
th 2022 11 18T124315.045

Moto Edge 40 Pro तहलका मचाने आ रहा है मोटो एज 40 प्रो मिनटों में फुल चार्ज, इस साल Motorola ने अपने कई दमदार स्मार्टफोन्स से बाजार में अपनी खास जगह बनाई है। अब कंपनी अपना मोबाइल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। बहुत जल्द नए डिवाइस को बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी एक नए हैंडसेट पर भी काम कर रही है। जिसका नाम “मोटो एज 40 प्रो” बताया जा रहा है. इसके मॉडल नंबर और अन्य डिटेल्स का खुलासा हो गया है। हाल ही में इसे FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। मोटो के इस नए स्मार्टफोन का मॉडल नंबर XT2301-4 है।

Moto Edge 40 Pro

image 114

यह भी पढ़िए-Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च कर दी गई ये 649cc की धांसू बाइक, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

कैमरा दमदार होगा
मोटो एज 40 प्रो के कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक Motorola के इस नए मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर भी मिल रहा है. इस डिवाइस में यूजर्स को 125Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

image 113

यह भी पढ़िए-New Smartphone Launch दिलों पर करने राज आ रहा है, Vivo X90 Pro+ मिलेगी आकर्षक डिजाइन और दमदार कैमरा, इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानें

चार्जिंग की सुविधा होगी खास
Motorola के इस नए स्मार्टफोन की चार्जिंग फैसिलिटी बेहद खास होने वाली है। इसमें आपको वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। साथ ही यूजर्स को इसमें 125W की चार्जिंग मिल सकती है, जो इसे कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देगी। कहा जा रहा है कि कंपनी फिलहाल इसके अल्ट्रा वर्जन पर भी काम कर रही है। अभी तक कंपनी ने Moto Edge 40 Pro को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें