रामायण के विभीषण की मौत का सच ! विभीषण के किरदार में निखरे मुकेश रावल की रेलवे ट्रैक पर हुयी थी मौत,फैंस में आया था गमो का सैलाब

0
ramyan

रामायण के विभीषण की मौत का सच ! विभीषण के किरदार में निखरे मुकेश रावल की रेलवे ट्रैक पर हुयी थी मौत,फैंस में आया था गमो का सैलाब

रामायण | छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘रामायण‘ की यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। इस शो की सफलता का सबसे बड़ा श्रेय इसकी स्टार कास्ट को जाता है। रामायण का किरदार निभाने वाले हर शख्स ने इस शो को यादगार बनाया है। इन्हीं में से एक किरदार विभीषण का भी था। इस महत्वपूर्ण रोल को मुकेश रावल ने निभाया था। आइए उनके जुड़ी कुछ अहम बातें आपको बताते हैं। 

Mukesh Rawal

मुकेश का जन्म साल 1951 में मुंबई में हुआ था। हिंदी भाषा के अलावा उन्होंने गुजराती इंडस्ट्री में काफी काम किया। जिद्द, ये मझदार, लहू के दो रंग, सत्ता, औजार और कसक जैसी हिंदी फिल्मों में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा वो गुजराती फिल्मों में भी नजर आए।

रामायण के विभीषण की मौत का सच ! विभीषण के किरदार में निखरे मुकेश रावल की रेलवे ट्रैक पर हुयी थी मौत,फैंस में आया था गमो का सैलाब

यह भी पढ़िए – Shraddha Murder Case ‘मोहब्बत के 35 टुकड़े’, सूत्रों के मुताबिक पहले भी की थी जान से मारने की कोशिश, दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात

फिल्मों के अलावा मुकेश छोटे पर्दे पर भी काफी ज्यादा काम कर चुके हैं। रामायण के विभीषण के किरदार से वह रातों रात फेमस हो गए थे। इस किरदार को लोग आज भी याद किया करते हैं। रामायण के अलावा वह हसरतें, बीन्द बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार वो गुजराती सीरियल नस नस में खुन्नस में नजर आए थे। यह सीरियल साल 2016 में प्रसारित हुआ था।

यह भी पढ़िए – Tiffany Trump’s wedding डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी टिफनी ट्रंप ने की ब्वॉयफ्रेंड माइकल बौलोस से की शादी, सामने आई तस्वीरें

फैंस में आया था गमो का सैलाब

मुकेश के फैंस को तब गहरा सदमा पहुंचा था जब यह खबर सामने आई कि ट्रेन हादसे में उनकी जान चली गई है। यह घटना 15 नवंबर साल 2016 की है। मुंबई के कांदिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर पुलिस को उनका शव मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश रावल ने अवसाद में खुदकुशी कर ली थी। हालांकि उनके घरवालों से इस बात से साफ इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें