Shoe Theft Case ट्रेन में सीट के नीचे से चोरी हुआ जूता, फिर हुआ कुछ ऐसा की ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस!
Shoe Theft Case चलती ट्रेन में बर्थ के नीचे से एक शख्स के जूते चोरी हो गए हैं और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से यूपी और बिहार की पुलिस जूते-चप्पल चोरी करने वाले की तलाश कर रही है. जूता चोरी के मामले में पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर इस खबर की खूब चर्चा हो रही है. पीड़िता के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद पहुंचने पर जब उन्होंने अपनी सीट के नीचे जूता देखा तो वह चोरी हो गया. इसके बाद उन्होंने रेल मदद एप पर शिकायत दर्ज कराई।
Shoe Theft Case
जूता चोरी में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता का नाम राहुल कुमार झा है. राहुल कुमार झा के मुताबिक, वह जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन नंबर 04652 के कोच नंबर बी-4 की 51वीं सीट पर बैठे थे. वह अंबाला स्टेशन से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनके जूते चोरी हो गए। वैसे तो अक्सर लोग छोटी-छोटी चीजें चोरी हो जाने पर शिकायत दर्ज नहीं कराते, लेकिन राहुल कुमार झा का यह कदम दिलचस्प है।
चोरी के जूते की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि पीड़ित राहुल कुमार झा ने रेल स्टेशन मुजफ्फरपुर का हवाला देते हुए मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर रेलवे स्टेशन पुलिस के एसएचओ दिनेश कुमार साहू ने कहा कि एक यात्री राहुल कुमार झा के जूते चोरी के मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. चोरी के जूते और चोर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
चलती ट्रेन में जूते चोरी
पीड़ित राहुल कुमार झा ने बताया कि 28 अक्टूबर को वह ट्रेन से अंबाला से मुजफ्फरपुर जा रहा था. यूपी के मुरादाबाद में नींद से जागकर जब उसने अपने जूते देखे तो वह गायब था। इसकी शिकायत उन्होंने रेल मदद एप पर की। इसके बाद मुरादाबाद में रेल स्टेशन मुजफ्फरपुर का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई।
Shoe Theft Case
यह भी पढ़िए-Mushroom Farming Business Ideas सिर्फ 5 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी बम्पर कमाई
शिकायत के मुताबिक पीड़िता के राहुल कुमार झा के जूते नीले रंग के थे और कैंपस कंपनी के थे. राहुल कुमार झा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. राहुल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जूते चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है।