Har Har Mahadev Controversy NCP ने रुकवाई स्क्रीनिंग, फिल्म हर-हर महादेव पर सियासत तेज-BJP-MNS ने किया पलटवार

0
screenshot 2022 11 07 231219

Har Har Mahadev Controversy NCP ने रुकवाई स्क्रीनिंग, छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘हर हर महादेव’ को लेकर सियासत गरमा गई है। महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे में इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ के विरोध के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। एनसीपी के प्रमुख नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि इस फिल्म में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है, इसलिए फिल्म का विरोध किया जा रहा है।

Har Har Mahadev Controversy

एनसीपी कार्यकर्ताओं ने की दर्शकों की पिटाई

फिल्म हर हर महादेव महाराष्ट्र के ठाणे के एक सिनेमाघर में दिखाई जा रही थी, तभी राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड और उनके समर्थक वहां पहुंचे और उन्होंने फिल्म रोक दी. आरोप है कि एनसीपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के दर्शकों को भगा दिया और उनके साथ मारपीट भी की। Har Har Mahadev Controversy

image 13

यह भी पढ़िए-Pathan Teaser Released रिलीज किया ‘पठान’ का दमदार टीजर, बर्थडे पर शाहरुख खान का फैंस को तोहफा!

राज ठाकरे ने की फिल्म की तारीफ

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी राजे छत्रपति ने भी इस फिल्म पर आपत्ति जताई है, जबकि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने फिल्म की तारीफ की है। Har Har Mahadev Controversy

एमएनएस ने एनसीपी पर साधा निशाना

एमएनएस नेता अमय खोपकर ने ट्वीट कर NCP नेता जितेंद्र आव्हाड पर निशाना साधा है और आव्हाड की नॉलेज देखिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अफजल खान के स्वघोषित प्रवक्ता और मुंब्रा प्रांत के नवाब, देखिए उनके इतिहास का ज्ञान. और वे बताएंगे कि क्या महाराज का इतिहास सच है और क्या झूठ। वहीं बीजेपी ने फिल्म को लेकर एनसीपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि एनसीपी कार्यकर्ताओं ने थिएटर में घुसकर दर्शकों की पिटाई कर दी। Har Har Mahadev Controversy

फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप

यह भी पढ़िए-Varun Dhawan को है ये गंभीर बीमारी, कहा- बिगड़ गया था संतुलन

संभाजी ब्रिगेड के नेता संतोष शिंदे ने कहा, ‘संभाजी ब्रिगेड’ के सदस्यों ने पुणे के एक सिनेमा हॉल में ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग रोक दी और थिएटर मालिक को चेतावनी दी. ‘हर हर महादेव’ में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है, जबकि ‘वेदत मराठे वीर दौडले सात’ में ‘मावले’ (छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिक) का भयावह चित्रण किया गया है। Har Har Mahadev Controversy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें