Cars with Air Purifier: Air Purifier के साथ आने वाली 3 सस्ती गाड़ियां, गाड़िया ऐसी की तुरंत खरीदने का करेगा मन
Cars with Air Purifier: दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में मौसम जहरीला हो गया है. वायु प्रदूषण के कारण कई इलाकों में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) खतरे के निशान पर पहुंच गया है। ऐसे में आपको न सिर्फ घर में बल्कि कार में भी साफ हवा की जरूरत होती है। इन दिनों कई वाहनों में एयर प्यूरीफायर की सुविधा मिलने लगी है। अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं जहां अक्सर प्रदूषण की समस्या रहती है तो नया वाहन खरीदते समय इस फीचर का जरूर ध्यान रखें। यहां हम आपको देश की 3 सबसे सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं जो एयर प्यूरीफायर के साथ आती हैं। Cars with Air Purifier
- Nissan Magnite (XV Premium + Tech Pack)
निसान मैग्नाइट कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और देश की सबसे सस्ती एसयूवी वाहनों में से एक है। इस वाहन के वैकल्पिक टेक पैक में एयर प्यूरीफायर की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, यह पैक सिर्फ XV प्रीमियम वेरिएंट के साथ मिल सकता है। इसकी कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, टेक पैक के लिए आपको 30 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे। Cars with Air Purifier
यह भी पढ़िए-इन पॉपुलर गाड़ियों को जल्द मिल सकता है सीएनजी वेरिएंट, आपकी फेवरेट कार भी शामिल
- Renault Chiger
Renault Chiger भी देश की सबसे सस्ती SUV कारों में से एक है और यह Nissan Magnite पर आधारित है। कंपनी इस गाड़ी के एक्सेसरीज पैक में एयर प्यूरीफायर की सुविधा दे रही है। इस पैक को वाहन के RXZ ट्रिम के साथ लिया जा सकता है, जिसकी कीमत रु। 8.39 लाख (एक्स-शोरूम)।Cars with Air Purifier
Cars with Air Purifier
यह भी पढ़िए- केटीएम की लिमिटेड एडिशन बाइक ने की डेब्यू, जानें इसके शानदार फीचर्स
- Hyundai i20
अगर आप एसयूवी नहीं खरीदना चाहते हैं तो तीसरा विकल्प Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक कार का है। अन्य प्रीमियम कारों की तरह Hyundai i20 में भी एयर प्यूरीफायर की सुविधा मिलती है। यह अपने सेगमेंट की इकलौती कार है जो इस फीचर के साथ आई है। एयर प्यूरीफायर को रेंज-टॉपिंग एस्टा (ओ) ट्रिम के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Cars with Air Purifier