KTM RC8C Bike: केटीएम की लिमिटेड एडिशन बाइक ने की डेब्यू, जानें इसके शानदार फीचर्स

0
KTM

KTM RC8C Bike: स्पोर्ट बाइक बनाने वाली कंपनी KTM ने अपनी नई ट्रैक बेस्ड बाइक को ग्लोबली पेश कर दिया है। यह लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसे सिर्फ 200 यूनिट्स के साथ लाया जा रहा है। वहीं यह सेकेंड जेनरेशन मॉडल के तौर पर लोगों के सामने आया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी रखे गए हैं। तो आइए जानते हैं इस लिमिटेड एडिशन बाइक के बारे में।

RC8C बाइक का पावरट्रेन कैसा है?

बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो नए RC8C मॉडल में ज्यादा दमदार इंजन रखा गया है. यह इंजन 11,000rpm पर 135bhp की पावर और 8,250rpm पर 98Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि लिमिटेड एडिशन में 7bhp की पावर बढ़ाई गई है। KTM RC8C Bike

यह भी पढ़िए-सबसे ज्यादा इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे लोग, क्या आपको भी है पसंद?

27 10 2022 ktm bike 23165434

KTM RC8C Bike

बाइक में शामिल हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो सेकेंड जेनरेशन RC8C लिमिटेड एडिशन बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन मैपिंग और इंजन ब्रेकिंग, डेटा लॉगर, लैप टाइमर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में बेहतर राइडिंग के लिए ब्रेकिंग में ब्रेम्बो स्टिल्मा कैलिपर्स के साथ फ्रंट में ट्विन डिस्क और ब्रेकिंग में आरसीएस19 कोर्सा कोर्टा मास्टर सिलेंडर दिया गया है। वहीं, बाइक का वजन 142kg है। KTM RC8C Bike

KTM New Bike

KTM RC8C Bike

यह भी पढ़िए- धड़ाधड़ बिक रही हैं ये मिड साइज SUV, Scorpio से भी ज्यादा इसकी डिमांड, कीमत बस इतनी

भारत में लॉन्च हो सकती है ये बाइक

भारत की बात करें तो यहां ब्रांड की 790 एडवेंचर बाइक लॉन्च की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इसे 15 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और यह मौजूदा 790 ड्यूक पर आधारित है। बता दें कि इस बाइक में 799cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 8,250rpm पर 94bhp की पावर और 6,600rpm पर 88Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। KTM RC8C Bike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें