Amar Sharma Martyr in Ladakh: लद्दाख में मध्यप्रदेश का लाल हुआ शहीद,-30 डिग्री पर था तैनात, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने जताया दुःख!

0
1391744 cmshivrajnewssss

Amar Sharma Martyr in Ladakh: मध्य प्रदेश के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है. सियाचिन में माइनस 30 डिग्री तापमान में सरहद पर तैनात मध्य प्रदेश के लाल अमर शर्मा का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके परिवार की हर तरह से मदद करेगी और उनका परिवार अकेला नहीं है. उनके साथ राज्य की पूरी जनता है।

अमर शर्मा -30 डिग्री सेल्सियस पर तैनात थे
शिवपुरी जिले के खराई भट निवासी 26 वर्षीय सेना के जवान अमर शर्मा की लद्दाख में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आपको बता दें कि -30 डिग्री सेल्सियस पर बर्फ के बीच देश की रक्षा के लिए लद्दाख में सियाचिन सीमा पर तैनात थे और कल उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिवार को इसकी जानकारी सेना मुख्यालय से बीती शाम मिली। Amar Sharma Martyr in Ladakh

यह भी पढ़िए- मध्य प्रदेश के रीवा में भयानक सड़क हादसा, बस-ट्रॉली की टक्कर में 15 लोगों की मौत 40 घायल!

सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लेते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “लद्दाख में तैनात देश के एक वीर सपूत, शिवपुरी, मध्य प्रदेश के लाल, श्री अमर शर्मा जी की मां भारती की सेवा करते हुए मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्मा को मेरे चरणों में स्थान देने और परिवार के सदस्यों को इस वज्र को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।” Amar Sharma Martyr in Ladakh

यह भी पढ़िए- इस योजना के तहत 2 नवंबर को किया जाएगा लड़कियों को धन राशि का वितरण, यहां जानें पूरी डिटेल

उन्होंने आगे लिखा, “माँ भारती के लाल, मध्यप्रदेश के वीर सपूत, श्री अमर शर्मा जी का परिवार अब हमारा परिवार है। इस दुख की घड़ी में परिवार को खुद को अकेला नहीं समझना चाहिए। वे एक परिवार के बेटे नहीं हैं। , पूरे राज्य में वे देश के सपूत हैं। मैं उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” Amar Sharma Martyr in Ladakh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें