Royal Enfield Bike: सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड बुलेट, इसकी कीमत में आ जाएगी Scorpio-N, गोली जैसी है रफ्तार

0
Royal Enfield Continental GT 650

Royal Enfield Bike: Royal Enfield बाइक्स का भारत में एक अलग ही क्रेज है. इस कंपनी की बाइक्स 350 cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं। इसके अलावा कंपनी 650 सीसी कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी बेचती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक कौन सी है और इसकी कीमत क्या है। हाल ही में एक मॉडिफाइड Royal Enfield बाइक सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस बाइक की कीमत में आप Scorpio-N या Hyundai Creta जैसी गाड़ी खरीद सकते हैं. इस बाइक की कीमत 13 लाख रुपए है। आइए जानते हैं क्या है बाइक में। Costliest Royal Enfield

यह भी पढ़िए- हीरो की Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर में है ऐसे फीचर जो कुछ ही टू-व्हीलर में है, जाने V1 Plus और V1 Pro में कितना फर्क!

इस सबसे महंगी Royal Enfield Continental GT 650 का वीडियो BikeWithGirl नाम के एक यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है। जबकि इस बाइक को बैंगलोर के Grese House Customs ने मॉडिफाई किया है. बाइक को सबसे तेज ड्रैग बाइक बनाने की कोशिश की गई है। बाइक की टॉप स्पीड 174 किलोमीटर है। प्रति घंटा तक। इस बाइक ने ड्रैग रेस में डुकाटी 848 को भी मात दी थी। Costliest Royal Enfield

1371234 re bike

इस बाइक को बैंगलोर के Grese House Customs ने मॉडिफाई किया है.

यह भी पढ़िए- फुल चार्ज में 150KM चलेगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने, 147KM की जबर्दस्त टॉप स्पीड के साथ!

संशोधन की शुरुआत इसके इंजन से हुई थी। जहां स्टैंडर्ड जीटी 650 की पावर 48bph के करीब है, वहीं इस बाइक की पावर को बढ़ाकर 62Bph कर दिया गया है। बाइक का वजन कम करने के लिए इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। फ्रंट से इसे फुली फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। एग्जॉस्ट से लेकर टायर्स तक को भी बदला गया है. इसमें टाइटेनियम बोल्ट का इस्तेमाल किया गया है, जो वजन में हल्के होते हैं। इससे बाइक का वजन 208KG से घटकर 160KG हो गया है। Costliest Royal Enfield

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें