घर के बोरिंग में से निकला पेट्रोल,पीढ़ित परिवार ने उठाया कठोर कदम

0
images 1 6

घर के बोरिंग में से निकला पेट्रोल,पीढ़ित परिवार ने उठाया कठोर कदम

देवास के बीच एबी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप SAJ खनूजा के टैंक से पेट्रोल लीकेज होने की शिकायत एक परिवार द्वारा की गई है। पीड़ित परिवार का घर पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित है।

पीढ़ित परिवार ने उठाया कठोर कदम

पीढ़ित परिवार ने उठाया कठोर कदम, शहर की रामकृष्ण कॉलोनी में एक परिवार रहता है जिनका कहना है कि पास के पेट्रोल पंप टैंक से पेट्रोल लीकेज हो रहा है और उनके घर के बोरिंग में मिल रहा है। घर से बोरिंग से पेट्रोल की गंध आ रही है। जिसके कारण उनके घर में लगा बोरिंग किसी कार्य का नहीं है। हमें पीने के व अन्य कार्य के लिए दूसरा पानी मंगवाना पड़ रहा है। पिछले कुछ माह से लगातार बोरिंग के पानी में पेट्रोल तरल पदार्थ में आ रहा है। जिसकी शिकायत पेट्रोल पंप संचालक व खाद्य विभाग सहित नगर निगम को भी कर चुका है। बावजूद इसके हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

आज दोपहर में पीड़ित परिवार के सदस्य एक बार फिर पास के पेट्रोल पंप पहुंचे और पंच संचालक से चर्चा की। मौके पर खाद्य विभाग से भी एक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने संबंधित पेट्रोल पंप पर कंपनी सेल्समैन द्वारा चेक करवाने की बात कही।

हतास हो गया है यह पीड़ित परिवार कई जगह कर चुका है शिकायत

हतास हो गया है यह पीड़ित परिवार कई जगह कर चुका है शिकायत,रामकृष्ण कॉलोनी निवासी सुधा भारतीय ने बताया कि हमारे बोरिंग के पानी में 8 माह से पानी में हल्का-हल्का पेट्रोल आ रहा है। विगत 4 माह से बहुत ज्यादा पेट्रोल आने लगा है। नगर निगम, खाद्य विभाग, कलेक्टर कार्यालय इस समस्या की शिकायत कर चुके है। बावजूद इसके अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। हमें लगता है हम आम नागरिक है। यह पैसे वाली पार्टी है जिसके कारण हर जगह की बात को यह दबा देते है। हमारे घर के आसपास दूसरे घरों में भी ऐसी समास्या बनी हुई है।

इधर, मामले में एसएजे खनूजा पेट्रोल पंप के संचालक हरमीत खनूजा ने बताया कि हमारे यहां आप जांच करवा सकते है कोई लीकेज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें