GT Force लेकर आया है 2 दमदार Electric Scooters, कीमत ने किया सबको हैरान
GT Force लेकर आया है 2 दमदार Electric Scooters, कीमत ने किया सबको हैरान
Electric Scooter In Market : इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी जीटी फोर्स(GT Force) ने दो किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को जीटी सोल वेगास (GT Soul Vegas)और जीटी ड्राइव प्रो(GT Drive Pro) के नाम से लाॅन्च किया गया है. दोनों ही स्कूटरों को कम दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है.
GT Force लेकर आया है 2 दमदार Electric Scooters
Soul Vegas Features :
GT Force अपनी के जीटी सोल वेगास (GT Soul Vegas) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V 28Ah लेड-एसिड बैटरी है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. 60V 28Ah लिथियम-आयन बैटरी फुल चार्ज में 65 किलोमीटर तक चलती है. लेड-एसिड बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए लगभग 8 घंटे और लिथियम-आयन पैक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है. GT Soul Vegas स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इग्निशन लॉक स्टार्ट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और डुअल ट्यूब रियर सस्पेंशन मिलता है. इसमें एक्सटीरियर कलर की बात की जाए तो इसको तीन एक्सटीरियर कलर में पेश किया जाएगा ग्लौसी रेड, ग्रे और ऑरेंज
यह भी पढ़े – इलेक्ट्रिक कार TATA ने शुरू की नयी कार की Booing Start ,315 KM और कीमत भी बजट में कार बुकिंग में आया सैलाब
GT Drive Pro Features:
GT Force का GT Drive Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V 28Ah लेड-एसिड बैटरी या 48V 26Ah लिथियम-आयन के साथ आता है. यह GT Soul Vegas के समान रेंज प्रदान करता है. इसके साथ ही इसको चार्ज करने का समय भी GT Soul Vegas के समान है. वहीं बात करें इसके फीचर्स की तो इसके फीचर्स भी GT Soul Vegas के जैसे हैं. बात करें इसके एक्सटीरियर कलर की तो यह चार एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है वाइट, ब्लू, रेड और चॉकलेट कलर.
GT Force लेकर आया है 2 दमदार Electric Scooters, कीमत ने किया सबको हैरान
GT Force के इन ई-स्कूटर की कीमत :
GT Force कंपनी ने मोटर पर 18 महीने की वारंटी इसके साथ ही लेड एसिड बैटरी में 1 साल की वारंटी वहीं, स्कूटर के दोनों मॉडलों के लिए लिथियम-आयन पैक पर 3 साल की वारंटी दी है. वहीं, बात करें इनकी कीमत की तो इनकी कीमत क्रमशः 47,370 रुपये और 67,208 रुपये है.