फोटोग्राफी की इस दुनिया में Vivo का यह फोन मचाएगा धमाल,अब कैमरे को कहे बाय-बाय
फोटोग्राफी की इस दुनिया में Vivo का यह फोन मचाएगा धमाल,अब कैमरे कहे बाय-बाय
स्मार्टफोन के मामले में वीवो कंपनी ने कई ग्राहकों का दिल जीता है। हाल ही में वीवो की X80 सीरीज को लॉन्च किया गया है, कंपनी पहले वीवो एक्स80, फिर वीवो एक्स80 प्रो और अब वीवो एक्स80 प्रो+ लॉन्च करने जा रही है। GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन को सितंबर में कभी भी लॉन्च कर सकती है।आपको बता दें, X80 और X80 Pro 80 वॉट के चार्जर के साथ आते थे लेकिन X80 Pro Plus में कंपनी 120 वॉट का चार्जर देगी।
कैमरा फीचर्स
इस फोन का कैमरा बढ़िया हैइस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसका कैमरा इस फोन की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले डिवाइस में 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर, 50MP ISOCELL JN2 सेंसर और Vivo X80 Pro से 48MP Sony IMX598 सेंसर के साथ अपग्रेडेड कैमरा सेटअप होगा।
यह भी पढ़िए – Bijali Bill : इस सुविधा से करे बिजली बिल में हजारों रुपए की बचत
स्क्रीन और प्रोसेसर
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा जो कि एक दमदार चिपसेट है। इस फोन में आपको 6.8 इंच की 2K AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। जो 120Hz रिफ्रे inश रेट को सपोर्ट करेगा।
इस फोन के डिजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस फोन की कीमत 80,000 रुपये होगी। हालांकि, वीवो ने अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में खुलासा नहीं किया है।