डैम बना आफत – फसले हुयी बर्बाद,मेंढा डैम का पानी गलत दिशा छोड़ने से कई किशानो को हुआ नुकशान,बहा ले गया उपजाऊ मिट्टी,बैतूल
डैम बना आफत – बैतूल के गाड़वा में ताप्ती नदी के पानी को गलत दिशा में मोड़ने से 35 से ज्यादा किसानों के खेत और फसलें बह गई। आठ दिन पहले ताप्ती में आई बाढ़ के बाद किसानों पर आफत बरसी है। मेंढ़ा बांध के ओवर वाटर को खेतों की तरफ मोड़ने से यह हालात पैदा हुए है। इससे किसानों की सिर्फ फसलें ही नही बही बल्कि खेतों की मिट्टी तक बह गई। अब किसानों के खेतों में पत्थरों के ढेर लग गए है। इसका आज तक कोई सर्वे नही किया गया है।
पिपला पंचायत के गाड़वा से पहुंचे तीन दर्जन से ज्यादा किसानों ने आज बैतूल पहुंचकर अपना दुख अधिकारियों को बताया। किसानों के मुताबिक मेंढा गांव में डैम का निर्माण हो रहा है। यहां ज्यादा बारिश होने के कारण ताप्ती नदी में बने मेंढा डैम के पानी को गलत दिशा देने कि वजह से उनके खेत एवं फसल दोनों बह गई हैं। जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया की ताप्ती मेंढा डेम में आने वाला पानी अभी भी उनके खेतों से होकर बह रहा है। किसानों ने इसके लिए बांध के ओवर पानी को सही दिशा दिए जाने की मांग की है।
उन्होंने खराब खेतों और फसलों का सर्वे कर उन्हें भू अर्जन का मुआवजा और खराब फसल की राशि दिलाने की मांग की है। किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम रीता डहरिया से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। एस डी एम ने किसानों से कहा की वे सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर खराब हुए क्षेत्र का सर्वे करने व बांध से आ रहे पानी का रुख मोड़ने के बारे में चर्चा करेगी.