नींबू की खेती किसानो को बना देंगी मालामाल, कम समय में कमा सकते तगड़ा मुनाफा, जाने खेती करने का तरीका
नीबू तो हर किसी के घर के किचन में मौजूद होता है । तो आज हम आपको इसकी खेती के बारे में बताने जा रहे है। नीबू की खेती आप किसी भी फसल के साथ कर सकते है। और आप इस खेती को कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। किसान नीबू की खेती से नीबू का आचार बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है। नीबू खाना सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। चलिए जानते है नींबू की खेती के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े :- दिलो पर राज करने आया Oppo का शानदार स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा के साथ दमदार बैटरी
Table of Contents
नींबू की खेती
आपकी जानकारी के लिए बता दे की गर्मियों के समय में आप इससे बहुत ज्यादा मात्रा में मुनाफा कमा सकते है। अब बहुत से किसान की खेती करने लगे है और वह इस खेती को अलग – अलग तरीके से कर रहे है। और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है।
यह भी पढ़ें :- Apache की विकेट चटका देंगी Bajaj की रापचिक बाइक, तगड़े माइलेज के साथ अपडेटेड फीचर्स, देखे कीमत
नींबू की खेती का उचित समय
यदि आप भी इसकी खेती करने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे की भारत में नींबू के पौधों की रोपाई के लिए जून और अगस्त का महिना सबसे उपयुक्त माना जाता है क्योंकि यह मानसून का समय होता है. इसी कारण, बारिश और मानसून के मौसम में इसके पौधे अच्छे से विकास करने लग जाते है। पौधे रोपाई के 3 से 4 साल बाद, नींबू का पौधा उत्पादन के लिए तैयार हो जाता है।
नींबू की उन्नत किस्में
आप नींबू की उन्नत किस्म की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है।
कागजी नींबू
विक्रम या पंजाबी बारहमासी
साई सरबती
पी.के.एम-1
चक्रधर
प्रमालिनी
ऐसे करे नींबू खेती
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसकी की खेती के लिए इसमें उचित मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इस पौधे को लगाते समय लगभग एक फीट तक गहरा गढ़ा खोदना होता है । इस गड्ढ़े में पानी डालकर छोड़ दें। जब पानी सूख जाए, तो पौधा लगाने के लिए उसमें मिट्टी का प्रयोग करना होता है। और पौधे के चारों तरफ से घेरा बनाकर एक कियारी बना ले। इसके बाद पौधे के जड़ में हमेशा पानी का प्रयोग करना चाहिए।
नींबू की खेती से मुनाफा
यदि आप भी नींबू की खेती कर में मोटा मुनाफा की बात करे तो आपको बता दे की नीबू की कीमत मार्केट में अच्छे दामों पर मिल रही है। यह आसानी से 60 रूपए किलो मिल जाती है और इसका अचार तैयार करने के बाद मार्केट में आसानी से 250 रुपए किलो मिल जाता है. कम मसाले से अचार को बना सकते है। और इसकी मार्केट में अच्छी कीमत मिल जाती है। नींबू के पेड़ पर फल साल में दो बार लगते है। जिससे अच्छी कमाई कर सकते है।