Dewas Update – बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन,गिनाए मोदी सरकार के अधूरे वादे

0
images 6

Dewas Update – बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन,गिनाए मोदी सरकार के अधूरे वादे

बढ़ती महंगाई के विरोध में मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के विरोध कांग्रेस द्वारा 2 घंटे के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय मंडूक पुष्कर पर धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन:कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मोदी सरकार के अधूरे वादे गिनाएदेवास2 घंटे पहलेबढ़ती महंगाई के विरोध में मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के विरोध कांग्रेस द्वारा 2 घंटे के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय मंडूक पुष्कर पर धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।

इस दौरान ज्ञापन में उल्लेख करते बताया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा देश में बढ़ती महंगाई रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। जिसके कारण लोगों का जीना दुभर होता जा रहा है। साथ ही महंगाई रोकने को लेकर कोई कदम नहीं उठाते हुए उल्टा, दुध, दही, आटा, आईसक्रीम सहित खाने-पीने की वस्तुओं पर GST लगाया जा रहा है। इन रोजमर्रा के जीवन मे काम आने वाली वस्तुओं को GST के दायरे में लाने से महंगाई कम होने के बजाय और बढ़ रही है। वही पेट्रोल, डीजल, सी.एन.जी. गैस, घरेलु गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे है। शहर कांग्रेस, जिला कांग्रेस ग्रामीण के संयुक्त तत्वधान में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें