Oppo का खेल खत्म कर देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, बढ़िया फोटू क्वालिटी के साथ 100W फ़ास्ट चार्जर
आपको 3D AMOLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चाहिए? तो आपके लिए अच्छी खबर है! वाईवो कंपनी जल्द ही अपना धाक जमाने वाला स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro भारत में लॉन्च करने वाली है. यह आकर्षक फोन 21 मई 2024 तक लॉन्च हो सकता है. Vivo Y200 Pro के फीचर्स और डिजाइन दोनों ही शानदार हैं. लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस फोन में दो रियर कैमरे होंगे. साथ ही, इसमें कर्व्ड एज डिस्प्ले दिया गया है, जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है.
यह भी पढ़े :- Creta की वैल्यू कम कर देंगी Nissan की प्रीमियम SUV, लक्ज़री लुक में दमदार इंजन के साथ देखे कीमत
Table of Contents
Vivo Y200 Pro 5G डिस्प्ले
Vivo Y200 Pro 5G में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आने वाला यह फोन 453 ppi रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1260 x 2800 पिक्सल जैसी खूबियों से लैस है.
यह भी पढ़े :- Tata Punch की हवा टाइट कर देंगी Maruti की धांसू कार, फर्राटेदार इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार
Vivo Y200 Pro 5G कैमरा
Vivo Y200 Pro 5G में तीन रियर कैमरे (64MP, 50MP और 50MP) और एक फ्रंट कैमरा (50MP) दिया गया है. मेन कैमरा Sony IMX920 और पोर्ट्रेट कैमरा Sony IMX816 सेंसर वाला है.
Vivo Y200 Pro 5G बैटरी
5,000 mAh की Li-Po बैटरी से लैस इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Vivo Y200 Pro 5G इंटरनल स्टोरेज
Vivo Y200 Pro 5G में 256GB या 512GB स्टोरेज मिलती है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही, इसमें 12GB रैम और 12GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है.