नहीं आया पिता को मासूम पर रहम, बेटी का पैदा होना नही आया पिता को राज ,दिया पत्नी को तलाक

0
talak 1573059975

नहीं आया पिता को मासूम पर रहम, बेटी का पैदा होना यही आया पिता को राज ,दिया पत्नी को तलाक

उज्जैन। बेटी पैदा होने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि बेटी पैदा होने पर पति एवं उसके परिवार का कोई भी सदस्य मासूम को देखने नहीं पहुंचा। 30 जुलाई को  पीड़िता के पास पति का फोन आया और तीन तलाक देते हुए रिश्ता तोड़ दिया। यह घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन की है। पीड़िता ने आरोपी पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महाकाल थाने में तीन तलाक प्रतिबंधित कानून के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। अभी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

जानकारी के मुताबिकए 22 जून 2021 को उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र निवासी आयशा का निकाह जावेद के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा। बताया गया है कि गर्भवती होने के बाद आयशा की मां शबाना उसे मायके लेकर आ गई। आयशा ने 26 मई 2022 को एक बेटी को जन्म दिया। उधर, बच्ची के जन्म के बाद आयशा के मायके वाले खुश है। आयशा की माने तो उसके ससुराल की तरफ से अभी तक कोई भी बेटी को देखने नहीं आया है।  30 जुलाई को जावेद का फोन आयशा के मोबाइल पर आया था। फोन पर जावेद ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। 

दहेज का लगाया आरोप 
आयशा ने पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, पीड़िता और उसकी बहन अल्फिया का निकाह रतलाम निवासी जावेद और जफर के साथ हुई थी। दोनों ही सगी बहनें हैं। आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद उनसे दहेज की मांग की जाने  लगी। आयशा ने बताया कि जावेद ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया है। उनकी बहन का पति दो माह पहले ही तलाक का नोटिस दे चुका है। 

आयशा ने अपने पति पर मुकदमा दर्ज कराते हुए महाकाल थाना प्रभारी को फोन रिकॉर्डिंग भी दी है। महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफतारी के लिए एक टीम रतलाम भेजी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें