MP Board 5th 8th Result Declared 2024: MP बोर्ड कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट हुआ जारी, इस Link से देखे परिणाम
MP Board 5th 8th Result Declared 2024: MP बोर्ड कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट हुआ जारी, इस Link से देखे परिणाम। 5वीं और 8वीं कक्षा में शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 5वीं में जहां 92.60% छात्र पास हुए तो वहीं शहरी क्षेत्र के 86.19% छात्र ही पास हुए हैं. इसी तरह 8वीं में 88.35% ग्रामीण छात्र पास हुए तो शहरी क्षेत्र में 86.04% छात्र ही पास हुए हैं.
MP बोर्ड कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट हुआ जारी, इस Link से देखे परिणाम
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने एमपी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97% रहा जिसमें सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.53%, प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.18% और मदरसा छात्रों का रिजल्ट 73.26% रहा है.इसी तरह 8वीं बोर्ड का रिजल्ट 87.71% रहा है, जिसमें सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.22%, प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.60% रहा और मदरसा छात्रों का रिजल्ट 67.40% रहा है.
रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर से चेक होगा रिजल्ट
जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी है, वे छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx पर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.