बैतूल – वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई, सागौन की तस्करी में पकड़ाए,ट्रेक्टर सहित 4 बाइक की जब्त

0
jh

बैतूल – वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई, सागौन की तस्करी में पकड़ाए,ट्रेक्टर सहित 4 बाइक की जब्त

बैतूल के दक्षिण वन मंडल के तहत वन विभाग ने एक एक कर सागौन चोरों पर कार्रवाई की है। विभागीय अमले ने गश्त कर दौरान मोटर साइकिलों पर तस्करी कर ले जाई जा रही सागौन जप्त की है। इन मामलों में 5 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।जबकि रेत के अवैध परिवहन के मामले में दो लोगो पर कार्रवाई कर ट्रेक्टर के राजसात की कार्रवाई की जा रही है।

प्रकरण:- 01

ताप्ती रेंज के अंतर्गत सहायक वृत्त महूपानी की बीट बोदी जूनावानी कक्ष क्रमांक 843 में अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एम पी 48, 2614 जप्त करने की कार्यवाही की गई। मौके पर वाहन चालक अंकेश व. नजर सिंह सिरसाम हिवरखेड़ी और मजदूर लवकुश व. चिरौंजी हिवरखेडी मौजूद थे। ट्रेक्टर वाहन मालिक भरत पटेल हिवरखेडी का होना पाया गया। वन क्षेत्र से खनन की गई 2.700 घन मीटर रेत जब्ती की गई है। वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर ट्रेक्टर ट्राली राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण:- 02
मानूसन गश्ती के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध सागौन परिवहन करते हुये जप्ती की कार्यवाही की गई । पलासपानी से मानुपढाव मार्ग पर शमसान घाट के समीप 01 मोटर सायकल हीरोहोण्डा CD100SS लाल रंग क्रमांक बगैर नंबर को अवैध सागौन चरपट 01 नग = 0.018 घ.मी. परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसमें मुख्य आरोपी गणेश व जगन जाति लोहार (26) पलासपानी उमेश व . मुन्ना जाति लोहार (25) साकिन पलासपानी को न्यायीक हिरासत में लिया गया है । इसी तरह सरांडी – भैंसदेही मार्ग पर पोखरनी चौराह शासकीय गोदाम के पास 01 मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला क्रमांक MP – 48 – MR – 1189 को अवैध सागौन चरपट + चिरान 12 नग = 0.133 घ.मी. परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसमें मुख्य आरोपी इमलेश व . भुता जाति कोरकू (25) सरांडी ,रमेश व . मुंशी जाति कोरकू (27) वर्ष साकिन सरांडी को न्यायीक हिरासत में लिया गया है । एक ओर मामले मे भैंसदेही – गुदगांव मार्ग पर पोहर जोड़ के पास 01 मोटर सायकल टी.व्ही . एस . स्टार स्पोर्टस मोटर सायकल रंग सिलवर क्रमांक MP – 48 – MB – 5052 को अवैध सागौन चरपट 04 नग = 0.140 घ.मी. परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसमें मुख्य आरोपी सुनील व . सदन जाति गोण्ड (28) साकिन सरांडी को हिरासत में लिया गया है । वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है ।

प्रकरण:- 03

दक्षिण वन मंडल की सावलमेंढा में वन कर्मियों ने एक बार फिर चोरों के हौसलों को तोड़ने की कोशिश की है ।वन कर्मियों ने सागौन से लदी मोटरसाइकल को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।वन कर्मियों को देख सागौन चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। सावलमेंढा रेन्जर मां सिंह परते ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अँधेरबावड़ी वन चौकी प्रभारी यदुनंदन यादव वन रक्षक उत्सव मालवीय जो कि गश्त पर निकले थे उन्हें रवाना किया गया ।श्री यादव और उनके स्टाफ ने सुबह लगभग 5 बजे के आसपास अँधेरबावड़ी से बिसोड़ी की तरफ जाने वाले मार्ग से मोटर साइकिल आते दिखाई दी जिसे टीम ने रोकने का प्रयास किया इसके पूर्व ही टीम को देखकर सागौन चोर मोटर साइकिल पर लदी सागौन चर्पट छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

डिप्टी रेंजर यादव ने बताया सागौन चर्पट चोर की मोटर साइकिल क्रमांक MH-27-3455 ओर 8 नग सागौन 0.172 गहन मीटर को जब्त कर वन अधिनियम के तहत वाहन राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित कर वरिष्ठ कार्यलय को भेजा जा रहा है ।इसके अलावा वाहन नम्बर के आधार पर सागौन चोरों की तलाश की जा रही है ।जल्द ही सागौन चोरों को भी पकड़ लिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें