TVS Apache की सिटी पित्ती गुल कर देगी Honda की ये स्टाइलिश बाइक, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार
TVS Apache की सिटी पित्ती गुल कर देगी Honda की ये स्टाइलिश बाइक, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार फीचर्स युवाओ को काफी पसंद आ रही है Honda Hornet 2.0 इस बाइक में कई स्टैण्डर्ड फीचर्स मिलते है यह बाइक 184cc सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। साथ ही इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर दी गयी है आइये जानते है Honda Hornet 2.0 के बारे में अधिक जानकारी।
यह भी पढ़े :- Innova का खेल खल्लास कर देंगा Maruti Eeco का मॉडर्न लुक, 27kmpl माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स
Honda Hornet 2.0 बाइक झन्नाटेदार फीचर्स
Honda Hornet 2.0 में फीचर्स की बात करे तो स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी जरूरी जानकारी को आसानी से देखने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।और स्टाइलिश होने के साथ-साथ रात के समय बेहतर रौशनी के लिए एलईडी हेडलाइट दी गई है। सेफ्टी फीचर्स की बात आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं। साथ ही सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है, जो आपातकालीन ब्रेकिंग के दौरान टायरों को लॉक होने से रोकता है।
यह भी पढ़े :- KTM को धोबी पछाड़ देगा Yamaha R15 का चमचमाता लुक, मजबुत इंजन के साथ फीचर्स भी कड़क
Honda Hornet 2.0 सॉलिड इंजन & तगड़ा माइलेज
Honda Hornet 2.0 के इंजन के बारे में तो इस बाइक में 184.40 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर बीएस 6 ओबीडी2-अनुरूप पीजीएम-एफआई इंजन 12.70 किलोवाट की पावर और 15.9 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात की जाये तो Honda Hornet 2.0 बाइक 55kmpl माइलेज देने में सक्षम होगी।
Honda Hornet 2.0 बाइक कीमत
कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Honda Hornet 2.0 की शुरुआती कीमत ₹ 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 1.40 लाख तक देखने को मिल जाती है।