टनाटन फीचर्स और 30KM माइलेज के साथ Maruti की धांसू गाड़ी, लक्ज़री लुक में कीमत भी बस इतनी सी

0
टनाटन फीचर्स और 30KM माइलेज के साथ Maruti की धांसू गाड़ी, लक्ज़री लुक में कीमत भी बस इतनी सी

टनाटन फीचर्स और 30KM माइलेज के साथ Maruti की धांसू गाड़ी, लक्ज़री लुक में कीमत भी बस इतनी सी। देश की सबसे बड़ी वहां निर्माता कंपनी Maruti Suzuki मार्केट पर कब्ज़ा जमकर बैठी है। आपको बतादे मार्केट में इन दिनों SUV की भर-भर कर डिमांड है लेकिन कुछ ऐसी भी कारे इंडिया में मौजूद है जो फीचर्स और लुक के मामले में SUV’s को टक्कर देती है। ऐसे में ही Maruti ने इंडिया के ऑटो सेक्टर पर कब्ज़ा करके रखा है। Maruti Suzuki कंपनी ने अपनी Maruti Baleno का नया अपडेटेड मॉडल में मार्केट में उतारी है। इस कार में एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल रहे है चलिए जानते है Maruti SUzuki Baleno के फीचर्स और इंजन के बारे में।

यह भी पढ़े :- 40kmpl माइलेज से Maruti की धांसू कार चटा देंगी Punch को धूल, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी सुपरहिट

Maruti Suzuki Baleno कार मॉडर्न लुक

Maruti Suzuki Baleno कार में आपको बड़ी फ्रंट ग्रिल और सामने की तरफ हनीकॉम्ब्ड पैंटेंज ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप के साथ वार्पराउंड हेडलाइट्स को लगाया गया है। इसके प्रोजेक्टर यूनिट नए थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर के साथ आ रही है। Maruti SUzuki Baleno कार में नए C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, नया रियर बंपर, ब्रेक रेड लाइट की पोजीशन को चेंज, टेलगेट शेप, रियर ग्लास हाउट और स्पॉयलर लुक देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़े :- 70kmpl माइलेज के साथ आती है Bajaj की ये दमदार बाइक, सस्ते कीमत में फीचर्स भी दनादन

New Maruti Suzuki Baleno शक्तिशाली इंजन & माइलेज

इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Baleno कार में आपको 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 83 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसके CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78 ps की पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में मिलता है। Maruti Suzuki Baleno कार में आपको पेट्रोल वर्जन में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देखने को मिल जाता है। और CNG वैरिएंट में 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।

New Maruti Suzuki Baleno खचाखच फीचर्स

इस कार के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Baleno में आपको 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम जैसे खचाखच फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Maruti Suzuki Baleno एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Baleno में सेफ्टी फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Maruti Suzuki Baleno कार कीमत डिटेल

इस कार के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Maruti Suzuki Baleno में चार वैरिएंट क्रमशः सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फ़ा होते है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.61 से 9.88 लाख रुपए तक देखने को मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें