दादा के शेयर से पोता हुआ मालामाल खरीदे थे 500 के शेयर अब मिलेंगे 750 गुना पैसे जाने पूरा मामला
दादा के शेयर से पोता हुआ मालामाल खरीदे थे 500 के शेयर अब मिलेंगे 750 गुना पैसे जाने पूरा मामला डीगढ़ के रहने वाले डॉक्टर तन्मय मोतीवाल को अपने दादा जी की बदौलत एक बड़ा फायदा हुआ है. साल 1994 में उनके दादा जी ने एसबीआई के 500 रुपये के शेयर खरीदे थे. शेयर खरीदने के बाद वो इसे बेचना भूल गए और ना ही उन्होंने किसी को इस बारे में बताया. डॉक्टर तन्मय के दादा जी अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन करीब 30 साल बाद जब डॉक्टर तन्मय को ये शेयर सर्टिफिकेट मिला तो उसकी कीमत 750 गुना बढ़ चुकी थी.
यह भी पढ़िए-Ertiga की हवा टाइट कर देंगा Mahindra Bolero का कंटाप लुक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार
डॉक्टर तन्मय ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें भी नहीं पता चला कि उनके दादा जी ने आखिर ये शेयर क्यों खरीदे थे और फिर बेचे क्यों नहीं. उन्होंने बताया कि घर के दस्तावेजों को देखते समय उन्हें ये सर्टिफिकेट मिला. उन्होंने बताया कि इस सर्टिफिकेट को डीमैट में बदलवाने के लिए भेज दिया गया है. उनकी इस पोस्ट पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही है. कई लोग ये जानना चाहते थे कि डॉक्टर तन्मय को कितने रुपये मिलने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि ये रकम करीब 3.75 लाख रुपये के आसपास है. ये कोई बहुत बड़ी रकम भले ही ना हो लेकिन 30 साल में 750 गुना बढ़ना अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने ये भी बताया कि अब फिजिकल शेयरों को डीमैट में बदलवाने के लिए भी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
डॉक्टर तन्मय ने बताया कि अभी उन्हें फिलहाल कैश की जरूरत नहीं है इसलिए वो शेयर बेचना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस तरह के मामले को लेकर काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमें ऐसे किसी सलाहकार की जरूरत है जो इस प्रक्रिया को समझा सके और हमारा काम आसान कर सके. आपको बता दें कि भले ही आज ये रकम कम लगती हो लेकिन 1994 में तो एक सरकारी टीचर को भी तकरीबन 500 रुपये ही वेतन मिलता था. आज के समय में एक सामान्य सरकारी शिक्षक की तनख्वाह 40 हजार रुपये है.