अब जापान में भी तांडव मचाएंगी Royal Enfield 350 देखे ऐसा क्या हो रहा नया

0
Untitled design 22

अब जापान में भी तांडव मचाएंगी Royal Enfield 350 देखे ऐसा क्या हो रहा नया भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अब अपनी धाक जापान में भी जमाने के लिए तैयार है. पिछले साल भारत में नई बुलेट 350 लॉन्च करने के बाद रॉयल एनफील्ड ने अब जापान में भी बुलेट 350 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने जापान में पदार्पण कर लिया है. जापान में बुलेट 350 की कीमत 694,100 येन यानी लगभग 3.83 लाख रुपये से शुरू होती है. आइए अब इसकी खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़िए-बेहद कम बजट में KIA ने लॉन्च की सनरूफ वाली धांसू कार मिलते है टॉप क्लास फीचर्स

बुलेट 350 का अलग स्टाइल

बुलेट 350 नए क्लासिक 350 के प्लेटफॉर्म को शेयर करती है, लेकिन कुछ खास स्टाइलिंग कंपोनेंट्स के साथ. इसमें एक स्लीक हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, बॉक्सी रियर फेंडर और कई रंगों के विकल्प मिलते हैं. हालांकि, चेसिस, इंजन और बॉडी पैनल जैसे अहम कंपोनेंट्स क्लासिक 350 जैसी ही हैं.

बुलेट 350 की स्पेसिफिकेशन्स

बुलेट 350 में 349cc का एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि बाइक का डुअल-क्रैडल फ्रेम बेहतर स्टेबिलिटी देता है,

यह भी पढ़िए-Fortuner को खुली चुनौती देगा Mahindra Bolero का दबंगई लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन मचायेंगे भौकाल

वहीं 19-18 इंच के स्पोक व्हील का कॉम्बिनेशन टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग्स के साथ काफी आरामदायक राइड का अनुभव कराता है. बुलेट 350 में डिस्क-ड्रम का कॉम्बिनेशन दिया गया है, वहीं डुअल डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस को आप ऑप्शनल अपग्रेड के तौर पर ले सकते हैं. बाइक का वजन 195 किलो (curb) है और इसकी सीट की ऊंचाई 805mm है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें