भोपाल – नर्मदापुरम रोड पानी में बही सड़क , MP आ सकती है बाढ़, अलर्ट जारी
भोपाल – नर्मदापुरम रोड पानी में बही सड़क , MP आ सकती है बाढ़, अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश के कई शहरों में 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदी-नाले उफनाकर सीमाएं तोड़ने लगे हैं। प्रदेश में आज बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा है।
भोपाल-मंडीदीप रोड पर समरधा के पास ढलान पर पुल की मिट्टी धंस गई। यहां ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है। कलियासोत नदी पर पुल इसी साल बनाया गया था। इसी बिच अच्छी खबर यह है को किसी को किसी प्रकार की हानि नहीं हुयी है ,जिस समय सड़क पानी में बाह गयी उसी समय किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं हुयी।