khandwa – तालाब में डूबी मासूम ,रोड निर्माण कंपनी ने खोदा तालाब, गई जान

0
m

khandwa – तालाब में डूबी मासूम ,रोड निर्माण कंपनी ने खोदा तालाब, गई जान

खंडवा – पंधाना विधानसभा के गांव गुडी में अवैध खनन खोदे गए तालाब में पैर फिसलने से एक आदिवासी युवती की मौत हो गई। यह तालाब खंडवा-देड़तलाई हाइवे के निर्माण के दौरान रोड कंपनी ने अवैध रुप से खोदा था। जिम्मेदार खनिज विभाग की मिलीभगत भी रही। रविवार को एक 12 साल की बच्ची का पैर फिसल गया। परिवार वाले बचाने का प्रयास करते, तब तक वह डूब चुकी थी। तालाब से उसका शव निकला।

करीब 10 साल पहले खंडवा-देड़तलाई सड़क का निर्माण करने वाली एग्रो पार्थ इंडिया कंपनी ने गुड़ी के पास जमकर अवैध मुरम खनन किया था। इससे 30 फीट चौड़ा व करीब 500 फीट लंबा तालाब बन गया। इसकी गहराई भी करीब 20 फीट है। तब किसी जिम्मेदार अफसर ने ध्यान नहीं दिया। रविवार को गांव की श्वेता पिता विक्रम कोरकू (12) की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

उसके साथी गबरू पिता गुड़ा (14) ने बताया हम 4 बजे के करीब मजदूरी कर घर लौट रहे थे। हनुमान मंदिर के पास इस तालाब में हाथ-पैर धोने के लिए रुके। श्वेता का पैर फिसल गया। मैंने बचाने की कोशिश की लेकिन पानी गहरा ज्यादा होने से वह डूब गई। ग्रामीणों ने पिपलोद थाने के सूचना दी। दो घंटे की मशक्कत के बाद शाम 6 बजे श्वेता का शव बाहर निकाला जा सका।

एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की

इधर, आदिवासी मासूम की मौत पर कई संगठनों ने परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की। उनका कहना है कि रोड निर्माण कंपनी की वजह से ऐसा हुआ है। कांग्रेस नेता रणधीर कैथवास ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर परिजन को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें