Punch की डिमांड कम कर देंगी Hyundai की चार्मिंग SUV, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ माइलेज भी झक्कास

0
Punch की डिमांड कम कर देंगी Hyundai की चार्मिंग SUV, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ माइलेज भी झक्कास

Punch की डिमांड कम कर देंगी Hyundai की चार्मिंग SUV, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ माइलेज भी झक्कास। मार्केट में मिनी SUV की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में Tata Punch ने मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है। ऐसे में Hyundai ने मार्केट में अपना तुरुप का इक्का उतारा है जिसका नाम Hyundai Exter है। यह दमदार कार इसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया है। यह अपनी किफायती कीमत और माइलेज से Punch का मार्केट से खात्मा करने में लगी है. तो आइये जानते है इसके बारे में।

यह भी पढ़े :- 200MP कैमरे के साथ Vivo का 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लांच, 5500mAh बैटरी के साथ देखे कीमत

Hyundai Exter SUV पॉवरफुल इंजन & तगड़ा माइलेज

Hyundai Exter SUV में आपको 1.2L Bi-फ्यूल कप्पा पेट्रोल विथ CNG इंजन दिया गया है जो कि 69 पीएस की अधिकतम पावर और 95.2 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह SUV पेट्रोल में 19 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG में 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़े :- Creta की हवा टाइट कर देंगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, शक्तिशाली इंजन और टकाटक फीचर्स, देखे कीमत

Hyundai Exter SUV अपडेटेड फीचर्स

Hyundai Exter SUV में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Carplay & Android Auto ,15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप,क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सुनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC, EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म जैसे अपडेटेड फीचर्स शामिल किये गए है।

Hyundai Exter SUV की कीमत

कीमत के बारे में बात करे तो Hyundai Exter SUV की शुरुवाती कीमत 6 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी गयी है। इसका मुकाबला Tata Punch से देखने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें