36 साल पहले चुल्लू भर थी Royal Enfield 350 की कीमत सामने आई बिल की तस्वीर देख चका चौंध हो जाओंगे
36 साल पहले चुल्लू भर थी Royal Enfield 350 की कीमत सामने आई बिल की तस्वीर देख चका चौंध हो जाओंगे अगर आप रॉयल एनफील्ड के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए काफी दिलचस्प हो सकती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक पुरानी बिल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. ये बिल साल 1986 का है, जिसमे उस वक्त की बुलेट की कीमत देखकर आप दंग रह जायेंगे.
यह भी पढ़िए-कंटाप लुक से जवान लड़को का दिल जितने आयी नई Maruti Baleno देखे दमदार इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स
आज के समय में जहां रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.24 लाख रुपये से शुरू होकर 2.16 लाख रुपये तक जाती है, वहीं 1986 में इसे सिर्फ 18,700 रुपये में खरीदा जा सकता था. जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा! मात्र 18,700 रुपये में आप अपनी सपनों की बुलेट को अपने गैरेज में खड़ा कर सकते थे.
इस बिल को झारखंड की एक कंपनी का बताया जा रहा है. इतने सालों में गाड़ियों की कीमतों में जितना इजाफा हुआ है, ये बिल उसे साफ दर्शाता है.