256GB स्टोरेज के साथ गरीबो वाले बजट में आया POCO का धांसू 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और फीचर्स भी तगड़े
256GB स्टोरेज के साथ गरीबो वाले बजट में आया POCO का धांसू 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और फीचर्स भी तगड़े। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में POCO ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी भले ही नई खिलाड़ी हो, लेकिन POCO कंपनी ज्यादातर अपने लग्जरी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बेहद किफायती कीमत पर पेश करती रहती है।ऐसे में POCO ने हाल ही में अपना बेहतरीन और प्रीमियम लुक वाला POCO M6 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं POCO M6 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में-
यह भी पढ़िए:-गरीबों के बजट में आया Samsung का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ देखे कीमत
POCO M6 5G की कैमरा क्वालिटी
अगर हम POCO M6 5G स्मार्टफोन में क्वालिटी कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको LED फ्लैशलाइट के साथ 50 MP + 0.08 MP का डुअल कैमरा दिया गया है और अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5 MP का फुल HD कैमरा दिया गया है। जाता है।
POCO M6 5G के स्पेसिफिशन्स
POCO M6 5G स्मार्टफोन में आपको Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस स्मार्टफोन में Octa Core Mediatek Dimensity 6100+ (6 nm) का बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया हैसाथ ही POCO M6 5G स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंचेज की फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले दी जाती है जो 90 Hz के रिफ्रेस रेट के साथ आती है।इस स्मार्टफोन में 4GB, 6GB और 8GB के साथ 128GB और 256GB के दो डिफरेंट इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं।
यह भी पढ़िए:-KTM को अकड़ना भुला देगा TVS Apache का कंटाप लुक, धुँआधार फीचर्स के साथ माइलेज भी फर्राटेदार
POCO M6 5G की दमदार बैटरी
POCO M6 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। अगर चार्जर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 18W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को 94 से 150 मिनट के बीच 100% चार्ज कर सकता है।
POCO M6 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो POCO M6 5G को कंपनी द्वारा 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4GB रैम +128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत कीमत 9,909 रुपये और 8GB रैम +256 जीबी मॉडल की कीमत 12,199 रुपए रखी गई है।256GB स्टोरेज के साथ गरीबो वाले बजट में आया POCO का धांसू 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और फीचर्स भी तगड़े।