Raider को पानी पीला देंगी Bajaj CT 125X का किलर लुक, झमाझम फीचर्स के साथ माइलेज भी झन्नाट
Raider को पानी पीला देंगी Bajaj CT 125X का किलर लुक, झमाझम फीचर्स के साथ माइलेज भी झन्नाट । भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में बेहतरीन माइलेज के मामले में नंबर 1 कहि जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन माइलेज वाली Bajaj CT 125 X को मार्केट में पेश किया है, जो अपने अट्रैक्टिव लुक और शानदार माइलेज की वजह से युवा दिलो पर राज करती है साथ ही यह बाइक फीचर्स और इंजन पावर के मामले में Hero Passion से आगे तो है ही, साथ ही इसमें बेहतरीन माइलेज भी मिलने वाला है।
यह भी पढ़े:-Punch की डिमांड कम कर देंगी Maruti की धांसू कार, लक्ज़री लुक में 40kmpl माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स
Bajaj CT 125X बाइक झमाझम फीचर्स
फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो आपको बता दें कि Bajaj CT 125X को कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स से लैस कर बाजार में पेश किया है। इस बाइक में आपको फ्रंट में राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन काउल, DRL स्ट्रिप, लंबी फ्लैट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टैकोमीटर और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे झमाझम फीचर्स देखने को मिल जाते है।
यह भी पढ़े :- Innova के टापरे बिकवा देंगा Maruti Ertiga का मॉडर्न लुक, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत भी होगी कम
Bajaj CT 125X बाइक पॉवरफुल इंजन
दमदार इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj CT 125X बाइक में आपको बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो DTSI तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिलता है।
Bajaj CT 125X बाइक झन्नाट माइलेज
माइलेज वाली बाइक के बारे में आपकोजाये तो Bajaj CT 125X बाइक में आपको जबरदस्त 59.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। ऐसे में ये बाइक अपने माइलेज के जरिए भी ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है।
Bajaj CT 125X बाइक की कीमत
Bajaj CT 125X की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि बजाज CT 125X को कंपनी ने 71,354 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 77,216 रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है