Apache को नानी याद दिला देंगी Hero की रापचिक बाइक, किलर लुक में मजबूत इंजन के साथ देखे कीमत
कुछ समय पहले की बात है जब बाजार में हीरो हंक काफी ज्यादा बिकती थी। टीवीएस अपाचे के सामने सिर्फ यही बाइक दिखती थी। लेकिन गिरते सेल्स के कारण इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे दोबारा से लॉन्च किया जा सकता है। इस बार Hero Hunk को पूरा नया बनाया जाएगा। इसमें हम सबको कुछ बेहतरीन और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैश फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े :- Punch का धंदा मंदा कर देंगी Hyundai की रापचिक कार, 27KM माइलेज और दमदार इंजन के साथ स्टैण्डर्ड फीचर्स
Table of Contents
Hero Hunk Bike का डैशिंग लुक
Hero Hunk बाइक के लुक की बात की जाये तो Hero Hunk बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा जिसे एक बार फुल करवाने पर आप लंबे सफर पर बेफ्रिक जा सकेंगे। मीडिया में इस बाइक को लेकर कई खबरें छापी जा चुकी है। हीरो हंक का डिजाइन बहुत ही यूनिक था। उस समय इसे सांड से प्रेरित होकर बनाया गया था। इस बार भी इसके डिजाइन को बहुत ही यूनिक रखा जाएगा।
यह भी पढ़े :- iPhone को धूल चटा देंगा Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी के साथ 7800mAH बैटरी
Hero Hunk Bike के ब्रांडेड फीचर्स
Hero Hunk बाइक के स्टैण्डर्ड फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Hero Hunk बाइक में आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hero Hunk Bike का दमदार इंजन और माइलेज
Hero Hunk बाइक के इंजन के बारे में बताया जाये तो Hero Hunk बाइक में आपको सॉलिड इंजन देख्नने को मिल जायेगा Hero Hunk बाइक में आपको 149CC का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेगा है। यह इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगी। इस शानदार बाइक के माइलेज की बात की जाये तो इसके पुराने मॉडल में आपको उस समय 55 km प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। इसीलिए लांच होने वाली इस नई बाइक में 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।
Hero Hunk Bike की इतनी होगी कीमत
Hero Hunk बाइक के कीमत के बारे में बताया जाये तो Hero Hunk बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹99000 हो सकती है। भारतीय बाजार में Hero Hunk बाइक का TVS Apache, Pulsar N160 और Honda SP 160 जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला देखने को मिलेगा।