Creta को धूल में मिला देंगी Nissan की धांसू SUV, लक्ज़री लुक में शक्तिशाली इंजन के साथ सुपरहिट फीचर्स

0
Creta को धूल में मिला देंगी Nissan की धांसू SUV, लक्ज़री लुक में शक्तिशाली इंजन के साथ सुपरहिट फीचर्स

निसान भारत में एक धांसू SUV लाने की तैयारी में है जिसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं निसान X-Trail की. ये कार भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर और एमजी की दमदार कार ग्लोस्टर को टक्कर देगी.

यह भी पढ़े :- Creta की मस्ती भुला देंगा Toyota की धांसू SUV, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे टकाटक फीचर्स

New Nissan X-Trail का दमदार इंजन

हाल ही में खबर आई है कि ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा लेकिन फिलहाल इसका हाइब्रिड इंजन भारत नहीं आएगा. बता दें कि कंपनी इस कार को ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बेच रही है. सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी में छह एयरबैग्स, आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और पहाड़ी इलाकों के लिए हिल होल्ड कंट्रोल दिया जाएगा. हिल होल्ड से ढलान पर गाड़ी को संभालने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़े :- Apache को आड़े हाथ लेंगी Honda की धांसू बाइक, मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे खासमखास फीचर्स, देखे कीमत

New Nissan X-Trail में मिलेगा ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प

निसान X-Trail को 5 और 7 सीटों वाले विकल्प में पेश किया जाएगा. इस SUV का दमदार इंजन 204 एचपी पावर और 305 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा. बताया जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी भारत में सिर्फ कुछ ही यूनिट्स को बिक्री के लिए उतारेगी. अगर डिमांड रही तो इसका डीजल इंजन भी यहां लॉन्च किया जा सकता है. ये तीन सिलेंडर इंजन वाली कार है जो लंबी दूरी पर भी शानदार परफॉर्मेंस देती है. ये कार टू-व्हील ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों विकल्पों में आएगी.

New Nissan X-Trail के स्मार्ट फीचर्स

इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.
12.3 इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा.
इंटीरियर में टू-टोन कलर ऑप्शन मिलेगा.
वायरलेस एप्पल कारप्ले मिलेगा.
हेड-अप डिस्प्ले और रियर-सीट एयर कंडीशनिंग वेंट्स मिलेंगे.
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया जाएगा.
मांसपेशियों जैसी दिखने वाली ग्रिल और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा.
एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें