AS-IPS Transfer: पांच जिले में हुआ एसपी का तबादला! अधिकतर ऑफीसरों की कहा हुई पोस्टिंग के लिए जाने पूरी खबर

0
AS-IPS Transfer: बिहार में पांच जिले में हुआ एसपी का तबादला! अधिकतर ऑफीसरों की हुई पोस्टिंग लिए जाने पूरी खबर

AS-IPS Transfer: बिहार में पांच जिले में हुआ एसपी का तबादला! अधिकतर ऑफीसरों की हुई पोस्टिंग लिए जाने पूरी खबर

IAS-IPS Transfer: सबसे पहली बात तो यह कि नीतीश सरकार लगातार अधिकारियों की भर्ती कर रही है 8 आईपीएस और 5 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आज वापस बुला लिया गया है, आपको याद दिला दें कि दो दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया था।

IAS-IPS Transfer गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

IAS-IPS Transfer गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक खगड़िया, वैशाली, अरवल, किशनगंज और दरभंगा ग्रामीण में नये एसपी की पोस्टिंग की गयी है, सहायक पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण हरकिशोर राय को वैशाली का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, वाहिनी के चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है,

काम्या मिश्रा को दरभंगा ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, और सागर कुमार को किशनगंज का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। हालांकि विद्यासागर को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के पद पर प्रोन्नति दी गयी है, वहीं कार्तिकेय शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस,पटना के पद पर प्रोन्नति दी गयी है।

IAS-IPS Transfer सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

IAS-IPS Transfer बिहार प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों को भी सूचित किया गया है विजय कुमार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भोजपुरी के अपर समाहर्ता के पद पर चुना गया है विधु भूषण चौधरी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पटना का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है और सुभाष चंद्र मंडल को जमुई का अपर समाहर्ता नियुक्त किया गया है राजीव रंजन कुमार सिंह को उप सचिव, पटना मुख्यमंत्री सचिवालय और अविनाश कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी, पकड़ी दयाल, पूर्वी चंपारण नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें