8500mAh बैटरी और धमाकेदार स्पेसिफिकेशन के साथ iQOO Pad Air हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

0
8500mAh बैटरी और धमाकेदार स्पेसिफिकेशन के साथ iQOO Pad Air हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

iQOO Pad Air Launched Specifications Price

iQOO Pad Air Specification – iQOO के स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद करते है, और अब iQOO ने धांसू फीचर्स और 8500mAh बैटरी के साथ आपने नए Tab iQOO Pad Air को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। अभी फिलहाल iQOO Pad Air भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन बहुत ही जल्द यह Tab भारत में भी लॉन्च हो सकता है। 

iQOO Pad Air की बात करें तो यह एक बहुत ही स्टाइलिश साथ ही काफी पावरफुल Tab होने वाला है। iQOO Pad Air पर हमें iQOO कंपनी के तरफ से काफी पावरफुल Performance देखने को मिल सकता है। तो चलिए iQOO Pad Air Price In India साथ ही फीचर्स के बारे में जानते करते है। 

यह भी पढ़े – Samsung की छुट्टी करने आ गया OnePlus का यह दमदार 5G स्मार्टफोन, 12GB RAM साथ ही 256GB तक स्टोरेज

iQOO Pad Air की कीमत

iQOO Pad Air एक बहुत ही पावरफुल Tab है। iQOO Pad Air अभी फिलहाल चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, अभी यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। यदि iQOO Pad Air Price In India के बारे में बताए तो चीनी मार्केट में iQOO Pad Air के 8GB RAM 128GB स्टोरेज की कीमत 1,799 युआन है जिसकी कीमत भारत रुपए के अनुसार लगभग ₹20,633 के करीब होता है। वहीं इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹26,434 के लगभग होता है। वहीं 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 2,599 युआन है जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹29,916 है।

यह भी पढ़े – धमाकेदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन

iQOO Pad Air की Specification 

iQOO Pad Air में हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। यदि iQOO Pad Air के डिस्प्ले की बात करें तो हमें इस iQOO Pad Air में 11.5″ की LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 144Hz Refresh Rate के साथ आता है। 

iQOO Pad Air Launched Specifications
iQOO Pad Air Launched Specifications

अब यदि iQOO Pad Air के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हमें इस Tab पर iQOO के तरफ से स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। अब अगर स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो हमें iQOO Pad Air में 8GB RAM 128GB स्टोरेज, 8GB RAM 256GB स्टोरेज, 12GB RAM 256GB स्टोरेज और 12GB RAM 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल जाता है। 

iQOO Pad Air की जबरदस्त कैमरा और बैटरी

iQOO Pad Air के बैक में हमें 8MP का कैमरा देखने को मिलता है, और इस कैमरा से आप डिसेंट क्वालिटी का फोटो क्लिक कर सकते है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो हमें इस Tab पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। अब अगर बैटरी की बात करें तो हमें इस iQOO Pad Air में 8500mAh बैटरी देखने को मिलता है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें