मार्शेल लुक और तगड़े माइलेज के साथ KTM का खात्मा करने आयी नयी TVS स्पोर्टी लुक बाइक

0
TVS Raider 125 2024

TVS Raider 125 2024

TVS Raider 125 Bike : TVS ने मार्केट में अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को पेश कर दिया है। इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ कई नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक के स्पोर्टी लुक ने दीवाना बना दिया है। इस बाइक की कीमत भी ज्यादा नहीं है। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में

यह भी पढ़िए – New Blouse Design For Wedding : शादी हो या पार्टी ट्राय करे यह नई ट्रेंडिंग Blouse Design, सबकी नजर टिकी होंगी आप पर

TVS Raider 125 Bike का इंजन है काफी पॉवरफुल

TVS Raider 125 Bike का इंजन भी काफी पॉवरफुल है। पॉवरफुल इंजन के साथ इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार है। इस बाइक में आपको 125cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 BHP की पावर और 6,000 RPM पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने के लिए सक्षम है। यह बाइक 60kmpl के आस पास का माइलेज देती है।

TVS Raider 125 Bike के फीचर्स भी है लाजवाब

TVS Raider 125 Bike में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक में आपको TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल, और साथ ही में इसमें आपको दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स मिलता है जो की स्पोर्टी बाइक के जैसा है वही इसमें लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे प्रीमियम फीचर्स देखें की मिलते है।

यह भी पढ़िए – काले टमाटर की खेती से बने कम समय में गांव के पटेल, होंगी पैसो की वर्षा

TVS Raider 125 Bike की कीमत

TVS Raider 125 Bike की कीमत ज्यादा नहीं है। इस बाइक को मार्केट में 99 हजार के आस पास पेश किया गया है। इस बाइक में आपको तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इस बाइक में आपको शानदार कलर ऑप्शन देखने मिलते है। इस बाइक के मुकाबले की बात करे तो इस बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar से देखने मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें