Innova को धोबी पछाड़ देंगी Maruti Suzuki EECO, शक्तिशाली इंजन के साथ फीचर्स में भी No.1

0
Maruti Suzuki EECO

Maruti Suzuki EECO

Innova को धोबी पछाड़ देंगी Maruti Suzuki EECO, शक्तिशाली इंजन के साथ फीचर्स में भी No.1 . Maruti Suzuki ने कुछ समय मार्केट में अपनी नई शानदार कार Maruti Suzuki EECO को पेश किया है। इस कार की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ बहुत से नए फीचर्स भी देखने मिलते है। इस कार का माइलेज भी काफी शानदार है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में

यह भी पढ़िए – Wine Beer: क्यों कहते हैं शराब पीते समय गिलास टकराते हुए चीयर्स? कड़वा सच जानकर हो जायेगे हक्के बक्के

Maruti Suzuki EECO का इंजन है काफी शक्तिशाली

Maruti Suzuki EECO को मार्केट में शक्तिशाली इंजन के साथ पेश किया गया है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 80.76 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। वहीं सीएनजी किट पर इस इंजन की क्षमता 71.65 पीएस की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की हो जाती है।

Maruti Suzuki EECO का माइलेज भी है जबरदस्त

Maruti Suzuki EECO में आपको शानदार माइलेज देखने मिलता है। याने की आप बहुत कम पैसे में लम्बा सफर तय कर सकते है। इस कार के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर इसमें 20.20 किलोमीटर प्रति लीटर तो सीएनजी पर 27.05 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज कंपनी ऑफर करेंगी।

Maruti Suzuki EECO के फीचर्स भी है लाजवाब

Maruti Suzuki EECO में आपको कम कीमत में बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस कार में आपको नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इस कार में इंजन इमोबिलाइजर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दरवाजों और खिड़कियों पर चाइल्ड लॉक, हैजार्ड स्विच, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल किये जायेंगे।

यह भी पढ़िए – Vivo और Realme को पटखनी देने के लिए Motorola लेकर आया न्यू जनरेशन का धाकड़ 5G स्मार्टफोन

Maruti Suzuki EECO की कीमत

Maruti Suzuki EECO के कीमत की बात की जाये तो इसे 5.10 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। और इसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी जाएंगी। आपको बता दें कंपनी की यह कार देश के बाजार में बहुत पॉपुलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें