6G Netwowork Smartphone: गर्लफ्रेंड हो या मम्मी पापा बिना रुके देखेंगे मूवी ,देश में आ रहा 6G नेटवर्क और काबिलियत वाले तूफानी स्मार्टफोन!

0
images281929

6G Netwowork Smartphone: गर्लफ्रेंड हो या मम्मी पापा बिना रुके देखेंगे मूवी ,देश में आ रहा 6G नेटवर्क और काबिलियत वाले तूफानी स्मार्टफोन!,Department of Telecommunications  ने भारत 5G Portal देश में लॉन्च किया हैजो कबीले तारीफ वाला है । देश में बड़ी तेजी से 5जी सर्विस रोलआउट करने के बाद अब भारत सरकार नेक्स्ट जनरेशन टेलीकॉम टेक्नोलॉजी पर काम शुरू करने की तैयारी में है। सीधे शब्दों में कहें तो इंडिया की निगाहें अब 6G पर है और उसी दिशा में रिसर्च इत्यादि करने के मकसद से ‘भारत 5जी पोर्टल’ की शुरूआत की गई है।

5G के बाद अब 6G Netwowork Smartphone की तैयारी

आपको ज्ञात ही है आज भारत 5जी पोर्टल एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है  जिसमें टेलीकॉम सर्विसेज से जुड़े कई कार्य किए जारहे है और आगे भी करते रहेंगे ।


अपडेट हो रहे  Network के निर्माण और विस्तार से जुड़ी रिसर्च को भी इस पोर्टल के जरिये मदद मिलेगी।
-इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद IPR यानी क्वांटम -इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट को भी फायदा होगा।
-इस पोर्टल में पैनआईआईटी यूएसए (PANIIT USA) के -सहयोग से फ्यूचर टेक-एक्सपर्ट्स पंजीकरण पोर्टल भी शामिल किया गया है।
-इसका उद्देश्य भारतीय दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र को -मजबूत कर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करना है।
-भारत 6जी पोर्टल का उद्देश्य भारत की आने वाली नेटवर्क  क्षमताओं और आईटी जानकारी का आकलन को बढ़ावा देना है।
-इसके साथ ही दूरसंचार क्षेत्र के भीतर इनोवेशन, सहयोग और ज्ञान को देशी और विदेशी संस्थाओं के साथ बांटना है।

यह भी पड़िए – TMKOC के तारक मेहता जेठालाल की कश्मीरी पत्नी गुलाबो अब हो गई है और भी ज्यादा खूबसूरत, देखते ही मचल जाएगा दिल

अब बेगा 6जी इन इंडिया

6G की बात हो रही है तो बता दें कि पिछले साल देश की पहली 6जी लैब शुरू हो चुकी है। यह प्रयोगशाला कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थापित की गई है जिसका निर्माण फिनलैंड की टेक कंपनी नोकिया द्वारा किया गया है। इस 6G Lab का उद्देश्य 6जी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फंडामेंटल टेक्नोलॉजी तथा विकास में तेजी लाना है। माना जा रहा है कि यह 6जी प्रयोगशाला इंडिया के ग्लोबल 6जी स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करेगा।

6G Technology Future

आज देश हर तरफ के फील्ड में तर्राकी कर रहा है भी नेटवर्क में भी देश आन छू रहा है ,6जी टेक्नोलॉजी देश के सामाजिक तथा औधोगिक विकास में तेजी लाएगी तथा फ्यूचर नीड को पूरा करेगा। 6जी तकनीक से Transport, Health और Education यानी परिवहन सुरक्षा, हेल्थ केयर तथा शिक्षा क्षेत्रों में तगड़े तथा एडवांस बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे वायरलेस कम्युनिकेशन को नया आयाम मिलेगा। 6जी तकनीक डिजिटल इंडिया की राह में मील का पत्थर साबित होगी।

जानिए 6G Report

6G की क्षमता से जुड़ी नई रिपोर्ट Juniper Research द्वारा शेयर की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6G technology मौजूदा 5जी नेटवर्क से 100 गुणा ज्यादा स्पीड प्रदान करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 6जी नेटवर्क पर 1टीबी प्रति मिनट की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। वहीं इस रिचर्स रिपोर्ट के डाटा में अनुमान जताया गया है कि 6जी लॉन्च के 2 सालों के भीतर ही तकरीबन 290 million लोग इस वायरलेस तकनीक से जुड़ सकते हैं।

यह भी पड़िए – Mahindra Thar के सबसे सस्ते वेरिएंट में भी फीचर्स की भरमार कीमत 9.99 लाख से शुरू

6G मोबाइल से होगी दुनिया रूबरू

6G वायरलेस ब्रॉडबैंड तकनीक के भारत में आगमन की तैयारी कर रहा है, जो 2030 तक शुरू होने की उम्मीद है। 6G नेटवर्क 100 जीबीपीएस तक डेटा स्पीड प्रदान करेगा, जो 5G से लगभग 100 गुना तेज होगा और नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी

6G टेक्नोलॉजी मोबाइल कम्युनिकेशन में 5G की नेक्स्ट जनरेशन है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 5G के मुकाबले 6G सौ गुना ज्यादा रफ्तार से काम करेगी. बता दें कि 6G टेक्नोलॉजी ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस, होलोग्राफिक कम्युनिकेशन, क्वांटम इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए इनोवेशन को लाने में मददगार साबित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें