Lahsun Rate : लहसुन के भाव में आई भयंकर तेजी, भाव पहुंचे 500 रूपये प्रति किलो के आस पास !
Lahsun Rate : इस नए साल में सभी सब्जी के भाव में तेजी देखने मिल रही है। टमाटर, आलू, प्याज, भट्टे और गोभी में भी तेजी देखने मिल रही है। वही लहुसन ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस साल तो लहसुन के भाव में काफी तेजी देखने मिल रही है। लहसुन के इतने तेज भाव आज से पहले तो शायद ही बड़े होंगे। इन दिनों लहसुन के भाव 400 रूपये किलो के आस पास बिक रहे है।
यह भी पढ़िए – Hug Day पर अपने पार्टनर को कहे यह रोमैंटिक बाते, सुनते ही लगा लेंगी गले, जरूर करे ट्राय
पिछले साल काफी कम थे भाव
वही लहसुन के पिछले साल के भाव की अगर बात करे तो इसके पिछले साल भाव बहुत ही कम थे। लहुसन के भाव पिछले साल 20 रूपये किलो तक थे किसान ने ऐसे ही लहसुन को फेक दिया था। पूर्व विधायक जीतू पटवारी ने इसका मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। मध्यप्रदेश में लहुसन की काफी ज्यादा मात्रा में बुवाई होती है। इस साल किसान ने कम बुवाई कम की है। जिसके चलते भी लहसुन के भाव बढ़ते नजर आ रहे है।
लहसुन बिक रहा है 350 रूपये किलो के पार
इस साल तो लहुसन के भाव ने सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस साल किसानों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। लहुसन के इतने भाव तो शायद ही कभी बड़े होंगे। अभी कुछ समय पहले तो कहि कहि लहसुन के भाव 400 रूपये प्रति किलो के पार चले गए थे। मंडी में नया लहसुन आने से इसके भाव में थोड़ी गिरावट देखने मिली है। मध्यप्रदेश में इसका भाव 300 से 350 किलो के आस पास चल रहा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में लहसुन का थोक भाव 288 रुपये, उत्तर प्रदेश में 300 से 500 रुपये, बिहार में 300-400, राजस्थान में भी 300-400 रुपये है
यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar का नामु निसान मिटा देंगी कंटाप लुक वाली Yamaha MT, फौलादी इंजन के साथ मौजूद है ब्रांडेड फीचर्स
कुछ दिन पहले प्याज के भी बढ़ गए थे भाव
कुछ दिन पहले प्याज के भाव में भी काफी तेजी देखने मिल रही थी। प्याज के भाव बढ़ने से आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर देखने मिल रहा था। अभी प्याज के भाव में भी थोड़ी कमी देखने मिली है। ऐसी खबर मिली है की मौसम में बदलाव के चलते प्याज और लहसुन के की फसल को नुक़सान हुआ है। जिससे इसके भाव बढ़ते नजर आ रहे है।