भाभियों को खूब लुभा रही है नई Hero Passion Plus, शामिल किए फ्यूल एफ्फिसिएंट फीचर्स
Hero Passion Plus: भाभियों को खूब लुभा रही है नई Hero Passion Plus,शामिल किए नए एडवांस फीचर्स ,Hero MotoCorp भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड हैं। इसका भारतीय Two Wheeler बाजार में काफी दबदबा रहा है।
ब्रांड कंपनी Hero MotoCorp भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड हैं। इसका भारतीय Two Wheeler बाजार में काफी दबदबा रहा है। Hero MotoCorp हमेशा कॉस्ट एवं फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियां लांच करता आया है। इसलिए इसे भारत में खूब पसंद किया जाता है। अब एक बार फिर बाजार में तहलका मचने Hero MotoCorp अपनी आइकोनिक बाइक Passion Plus को लांच कर दिया है।
इस ऑटोमोबाइल ब्रांड वाली कंपनी करीब तीन साल बाद अब Hero MotoCorp की ओर से Passion Plus को एक बार फिर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं इस बार इस बाइक में हीरो ने क्या बदलाव किये हैं, इस बाइक की क्या कीमत रहेगी और क्या नए फीचर्स दिए गए हैं ?
आ गाय नई Hero Passion Plus 2024
इन दिनों मार्केट में Hero MotoCorp की ओर से एक बार फिर Passion Plus बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया इसकी बातो की चर्चा बेकरार है , बता दें की कंपनी ने साल 2020 के दौरान इस बाइक को बाजार से हटा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया है और अपने कस्टमर का दिल रहा है ।
यह भी पड़िए – ओ तेरी Maruti Baleno को सिर्फ 1 लाख रूपये में बना सकते है अपना, पॉवरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी लाजवाब
Hero Passion Plus 2024 में एडवांस चेंजेज ने लुटा भाभियों का दिल
ऑटोमोबाइल कंपनी में हुए ऐसे बदलाव जो हर किसी को दीवाना बना रहे हैं राम Passion Plus में कुछ नए चैंजेस किए गए हैं। नई पैशन प्लस में बॉडी पैनल्स पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक को कुल तीन रंगों में उपलब्ध करवाया गया है। इन रंगों में Sport Red, Black Nexus Blue और Black Heavy Gray जैसे कलर ऑप्शंस शामिल हैं।
Hero Passion Plus 2024 का शक्तिशाली इंजन
आपको बता दे की Hero Passion Plus में इंजन की बात करें तो इसमें इसमें अपडेट के साथ 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसी के साथ ही नई Hero Passion Plus में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक और आई3एस को भी दिया गया है। इससे बाइक की एवरेज काफी बेहतर हो जाती है। बता दें की 100 सीसी इंजन से बाइक को 7.89 हॉर्स पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बार Hero Passion Plus को चार स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है। Hero Passion Plus के इंजन को बीएस-6 के दूसरे चरण के नियमों के मुताबिक अपडेट भी किया गया है।Hero Passion Plus में कुछ बेहतर फीचर्स को शामिल किया गया है। इनमें i3S Technology, Electric Start, Kick Start, Semi Digital Instrument Cluster, USB Charging Port, Side Stand Indicator जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पड़िए – 5G की रंगीन दुनिया में अपना कब्ज़ा ज़माने आ रहा है Vivo का स्मार्टफोन, 200mp की कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी होंगा फ़ैल
Hero Passion Plus की मार्केट प्राइज
इस कंपनी की ओर से Hero Passion Plus 2024 को 77,571 रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक की मार्केट में तगड़ी डिमांड है। इस बाइक के मुकाबले की अगर बात करे तो इस बाइक का मुकाबला Honda Shine, Bajaj Platina से देखने मिलता है।