Dewas Today Update – यहाँ देखा गया आज भोंकने वालो हिरणो का छोटा समूह

0
FB IMG 16408813982171

आजकल हिरणो को सामान्य तौर पर देख पाना लगभग थोड़ा मुश्किल हो गया है, जिसका मुख्य कारण दिन प्रतिदिन होता शहरीकरण है,और हिरणो की संख्या में कमी भी हो गयी है, ऐसे में इसे शहरो देख पाना थोडा मुश्किल हो गया है, वही इन्हें ग्रामीण क्षेत्रो में थोड़ा आसानी से देखा जा सकता है|

DSC062591

देवास | आज देवास के नागदा समीप स्थित पहाड़ियों में आज छोटा सा हिरणो का समूह देखा गया उन्हें देख एसा लग रहा था मानो वे एक सम्पूर्ण परिवार हो ,उसी पहाड़ी पर स्थित पवन चक्कियो का नजारा भी सुगम है, वह पर कार्यरत लोगो से पूछने पर पता चला की यहाँ छोटा सा हिरणो का समूह एक सप्ताह से प्रतिदिन आ रहा है |

इसी बिच एक और बात का पता चली की जब ये हिरण आवाज निकालते है तो कुत्ते के भोकने जैसी आवाज आती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें