Ladli Laxmi Yojana 2024 की नयी लिस्ट हुयी जारी, एक क्लिक में घर बैठे देखे अपना नाम
Ladli Laxmi Yojana 2024 की नयी लिस्ट हुयी जारी, एक क्लिक में घर बैठे देखे लिस्ट ,मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान की सरकार अब बेटियों के लिए लेकर आई है लाडली लक्ष्मी योजना. इस योजना के तहत् बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार से मदद मिलेगी.
आपको बता दे की हमारे देश भारत में बेटियों को पिछले वर्ग में रखा जाता है जिसकी बजह से वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती है. इसलिय केंद्र और राज्य सरकारों बालिकाओं के लिए काफी योजनायें निकाली गयी है जिसमे से एक लाडली लक्ष्मी योजना भी शामिल है. जो स्वतंत्र रूप से चला आ रहा है।
Ladli Laxmi Yojana 2024
चली आ रही इस लाडली लक्ष्मी योजना समाज में फेल रही नकारात्मक सोच को सुधारने और बेटियों का भविष्य सुरक्षित बनाने की एक सीढ़ी है. आज के समय में भी काफी बालिका अपनें घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पढाई करने में असमर्थ रह जाती है और अपने सपनों का गला घोंट लेती है.
- यह भी पढ़िए – अभी-अभी हुयी मध्यप्रदेश सरकार की घोषणा ,अब सभी लाड़ली बहनों के बिजली बिल होंगे माफ, यहां देखें पूरी जानकारी
ऐसी परिस्थिति न बने और अपने देश की की बेटियों का भविष्य साकार करने और शिक्षा का हक दिलाने में सरकार का भी एक कर्तव्य हो जाता है जिसके अंतर्गत बेटियों के लिए योजनायें निकाली जाती है.लाडली लक्ष्मी योजना के तहत् बेटियों के शिक्षा और स्वास्थ्य में भी बढावा मिलेगा. बालिकाओं का भविष्य भी उज्जवल बन पायेगा.
योजना का नाम | लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli lakshmi yojana) |
विभाग के बारे में | संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग |
किसके द्वारा शुरू हुई | मध्यप्रदेश सरकार |
योजना शुरू की गयी | 01 अप्रैल, 2007 |
उद्देश्य | बालिकाओं का शैक्षणिक विकास, आत्मनिर्भरता, आर्थिक विकास करना |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाएं |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.ladlilaxmi.mp.gov.in |
लाडली लक्ष्मी योजना लाभ – Ladli Laxmi Yojana 2024
इस लाडली लक्ष्मी योजना का हिस्सा बनने के बाद बेटियों के बचपन से लेकर 21 वर्षीय होने तक किस्तों के रूप में 1 लाख 43 हजार रुपये की सरकार आर्थिक सहायता करती है.जिसके अंतर्गत बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश करने पर उसे 2 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी और 9वीं में प्रवेश पर 4 हजार रुपये व कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रवेश करने पर 6 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.
ग्रेजुएशन या आगे की पढाई के लिए भी सरकार बेटी के खाते में 25 हजार रुपये डालेगी जिससे वह निश्चिंत होकर अपने सपनों की उड़ान भरे.लाडली लक्ष्मी योजना में बेटी की शादी का भी ध्यान रखते हुए 21 वर्ष की होने पर 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.
लाडली लक्ष्मी योजना उद्देश्य-Ladli Laxmi Yojana 2024
इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य बेटियों के भविष्य को साकार करना चाहती है. क्युकी भारत में ज्यादातर बालिकाए समाज में चल फेल रहे कूट व्यवहार और बेटियों को लेकर नकात्मक सोच के कारण दबी रह जाती है.
बेटियों की पढाई में पैसे लगाने से कतराते है उनको ज्यादा पढ़ाया नही जाता और उम्र होते ही बेटियों की शादी करवादी जाती है. इस योजना से बालिकाओं की पढाई के लिए सरकार पैसा देगी जिससे परिवार भी बेटियों को पढ़ने के लिए आएंगे और समाज में बालिकाओं को भी समान स्तर पर देखा जायेगा.
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दतावेज-Ladli Laxmi Yojana 2024
- जन्म प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पत्र माता-पिता का आइडेंटिटी प्रूफ
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास
Ladli Laxmi Yojana 2024 की नयी लिस्ट हुयी जारी, एक क्लिक में घर बैठे देखे लिस्ट
Ladli laxmi yojana name list 2024: लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp बालिका डिटेल देखने के लिए
- आपको सबसे पहले ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद बालिका विवरण पर क्लिक करे.
- अब अपना जिला तथा खोजने का प्रकार का चुनाव करें.
- इसके बाद खोजे बटन पर क्लिक करे.