Kia Sonet Facelift : किआ सॉनेट की प्री-बुकिंग आज रात 12 बजे से शुरू, K-कोड के साथ मिलेगा बम्बर ऑफर

0
kia sonet 3 1024x585 1

Kia Sonet Facelift Pre Booking : किआ सॉनेट की प्री-बुकिंग आज रात 12 बजे से शुरू, K-कोड का से मिलेगा लाभ, नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को ग्राहक आज रात 12 बजे से पूरे भारत में सभी किआ इंडिया डीलरशिप और किआ इंडिया की वेबसाइट www.Kia.com/in पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। के-कोड से बुकिंग कराने वालों को डिलीवरी के समय प्राथमिकता दी जाएगी।

Kia Sonet Facelift

kia sonet front angle low view 382100

किआ मोटर्स ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल अनवील किए और अब आज रात 20 दिसंबर शुरू होते ही 12 बजे से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। किआ इंडिया ने वेटिंग लाइन से बचने के लिए ‘K-Code’ प्राथमिकता बुकिंग पहल को भी फिर से शुरू किया है। नई सॉनेट फेसलिफ्ट खरीदने के इच्छुक ग्राहक किसी भी मौजूदा किआ कस्टमर से K-कोड का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़िए – Ladli Bahna Awas Yojana 2024 : सामने आयी लाडली बहना आवास योजना की नयी लिस्ट, पहली क़िस्त 25,000 मिलेगी इन बहनो को

किआ सॉनेट की प्री-बुकिंग आज रात 12 बजे से शुरू, K-कोड के साथ मिलेगा लाभ

kia sonet price list seltos jan 2021 1200x675 1

किआ के-कोड का इस्तेमाल किआ इंडिया वेबसाइट (www.kia.com/in) और MyKia ऐप के माध्यम से बुकिंग के लिए किया जा सकता है। सबसे खास बात है कि यह के-कोड केवल 20 दिसंबर 2023 के लिए वेलिड है, यानी आप 20 दिसंबर 12 बजे से रात्रि 11:59 बजे तक की इसका लाभ उठा सकते हैं। नई सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत का खुलासा अगले साल, यानी जनवरी 2024 में की जाएगी और फिर इसके साथ ही डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। हालांकि, नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट डीजल मैनुअल वेरिएंट्स की डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होगी।

Kia Sonet Facelift features

42673 sonet

फीचर्स के मामले में नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को 15 हाई-सेफ्टी पैकेज और 10 ADAS फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे तकनीक-सक्षम है, जिसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं। इसमें फाइंड माई कार विद सराउंड व्यू मॉनिटर (एसवीएम), हिंग्लिश कमांड्स और वैलेट मोड भी शामिल हैं। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन की हालिया एक स्टडी में पता चला है कि किआ सॉनेट का मेंटेनेंस कॉस्ट पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में सेगमेंट ऐवरेज से क्रमशः 16 और 14 फीसदी कम है।

यह भी पढ़िए – Yamaha की नई MT-15 बाइक आ रही है अपने बाहुबली रूप में , लुक्स और परफॉर्मेंस देख फैंस बोले- धांसू है लुक

Kia Sonet Facelift Looks and design

2024 Kia Sonet Facelift vs Old Model Comparison

यहां जान लें कि किआ इंडिया मास पीवी सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड की पेशकश करने वाला एकमात्र ओईएम बन गया है। नई सॉनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी साउंड एंबिएंट लाइटिंग, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, 360 डिग्री कैमरा समेत अन्य खूबियां हैं। लुक और डिजाइन के मामले में नई सॉनेट काफी जबरदस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें