इस जुगाड़ से Kheti का 10 दिनों वाला काम होगा 1 दिन में, किसान ने बनायीं ऐसी ताबड़तोड़ मशीन,अब होगी पैसे की बचत
इस जुगाड़ से Kheti का 10 दिनों वाला काम होगा 1 दिन में, किसान ने बनायीं ऐसी ताबड़तोड़ मशीन,खेती में इस्तेमाल किये जाने के लिए और किसानो की मेहनत को कम करने के लिए अक्सर कई सस्ते तरकीब लगये जाते हैं, किसान भाइयों आज हम आपको बाइक से बनाये गए एक ऐसे ही सस्ते तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेतों में से खरपतवार हटाने के काम को काफी आसान कर देता है और इससे लेबर का खर्च भी बच जाता है।
अब नहीं होगी ज्यादा लोगो की जरुरत
इस जुगाड़ से Kheti का 10 दिनों वाला काम होगा 1 दिन में, किसान ने बनायीं ऐसी ताबड़तोड़ मशीन,अब होगी पैसे की बचत ,क्योकि अकेला व्यक्ति ही इससे सारा काम कर सकता है। किसान भाई इस की मदद दे लगभग सभी फसलों से बहुत आसानी से खरपतवार हटा सकते हैं। और इस सभ में आने वाले लेबर के खर्चे को बचाया जा सकता है। इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि ये किसी सस्ती 100 सीसी वाली बाइक पर भी बहुत आसानी से काम करता है।
बनायीं ऐसी ताबड़तोड़ मशीन
आइये जानते है ,कैसे होते है ,तैयार करने के लिए एक बाइक के पीछे दो टायर फिट कर दिए गए हैं और इसके पीछे एक कल्टीवेटर जैसा सिस्टम लगाया गया है। ये बिलकुल एक छोटे ट्रैक्टर की तरह काम करता है। लागत की बात करें तो इसको बनाने में लगभग 25000 रूपये की लागत आती है।