100 रुपये का 1 अंडा बिकता है इस देशी मुर्गी का, जानिए इसकी नस्ल के बारे आखिर ऐसा क्या खास है

0
aseel murga

100 रुपये का 1 अंडा बिकता है इस देशी मुर्गी का, जानिए इसकी नस्ल के बारे आखिर ऐसा क्या खास है गांवों में कई घर ऐसे मिलेंगे जो मुर्गी पालते हैं और उसके अंडे खाते हैं. लेकिन देशी मुर्गी की एक ऐसी नस्ल सामने आयी है जिसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसका 1 अंडा 100 रुपये में बिकता है।

देशी मुर्गी का एक अंडा 100 रु का

aseel chicken 3 1
100 रुपये का 1 अंडा बिकता है इस देशी मुर्गी का

मुर्गी के अंडे के 7 रूपए, 8 रूपए में बिकते सुना होगा लेकिन एक ऐसी नस्ल की मुर्गी है जिसका अंडा 100 रूपए में बिकता है। हम जिस मुर्गी की बात कर रहे है वो असील नस्ल की मुर्गी है। इस मुर्गी का पालन गांवो में भी किया जाता है। यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है इस लिए इसकी गांव में भी मांग रहती है। जिसके वजह से इसका एक अंडा 100 रूपए में बिकता है।

यह भी पढ़े – सरकार ने जारी किये Ration Card के नए नियम, इन लोगों का निरस्त होगा राशन कार्ड

डिमांड बहुत ज्यादा

असील नस्ल के मुर्गे-मुर्गियों की डिमांड बहुत ज्यादा है क्युकी इस का मुर्गे-मुर्गियों का उपयोग उन्हें लड़ाने के लिए या मीट के लिए किया जाता है. इस नस्ल की मुर्गियां कम ही अंडे देती हैं. ये साल में सिर्फ 60-70 अंडे देती हैं. इसलिए इनके अंडे काफी महंगे बिकते हैं. इनके अंडे आंखों के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं.

असील नस्ल कैसी होती है

unnamed
100 रुपये का 1 अंडा बिकता है इस देशी मुर्गी का

असील नस्ल के मुर्गियों की बात करे तो इनकी लंबी ऊँची गर्दन होती है। साथ ही इनके लंबे-लंबे मजबूत पैर भी होते है। साथ ही ये मुर्गे भारी भी होते इनके वजन की बात करे तो करीब 5 किलो तक के ये मुर्गे मिल जाते है। ये मुर्गे बहुत मजबूत होते है, और देखने में अच्छे बड़े और लड़ाकू दिखते है। इनकी लड़ाई देखना लोग खूब पंसद करते है।है. मजबूत होने की वजह से इन मुर्गों को लड़ाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़े – लाड़ली बहन योजना के लिए इन आसान तरीके से करें आवेदन, मिलेंगे पूरे 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद

मुर्गे-मुर्गियां के नाम

असील नस्ल के मु्र्गे-मुर्गियां उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और आंध्र प्रदेश में पाई जाती हैं. इस नस्ल की मु्र्गे-मुर्गियों के अलग-अलग नाम होते हैं. रेजा (हल्की लाल), गागर (काली), यारकिन (काली और लाल) और पीला (सुनहरी लाल) हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें