Holi Celebration 2023: होली का ये त्यौहार मनाये ऐसे खुल जायेगे किस्मत के द्वार सुखों में होगी वृद्धि

0
image 74 edited

Holi Celebration 2023: होली का ये त्यौहार मनाये ऐसे खुल जायेगे किस्मत के द्वार सुखों में होगी वृद्धि होली में सबसे बड़ा आकर्षण होता है रंग खेलना. रंगों के त्योहार में रंग ने खेले तो आनंद भी नहीं आता है. आप भी त्योहार की तैयारियों में लगे होंगे तो देरी किस बात की है. होली खास रंगों के साथ ही खेलनी चाहिए. ऐसा करने पर उनके किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे और उनके सुखों में वृद्धि होने लगेगी.

यह भी पढ़े : – Holi in Braj : होली पर महिलाएं पुरुषों को लाठियों से क्‍यों पीटती हैं, ब्रज ही नहीं कई जगह है ये परंपरा ?

Holi Celebration 2023: होली का ये त्यौहार मनाये ऐसे खुल जायेगे किस्मत के द्वार सुखों में होगी वृद्धि

Astro Tips for Holi Color: होली तो बच्चे बूढ़े और जवान सभी मनाते हैं, मनाएं भी क्यों नहीं, आखिर साल में एक बार ही तो आता है. इस त्योहार में खूब पकवान भी बनते हैं, लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण होता है रंग खेलना. रंगों के त्योहार में रंग ने खेले तो आनंद भी नहीं आता है. आप भी त्योहार की तैयारियों में लगे होंगे तो देरी किस बात की है. धनु और मीन राशि वाले, जिनके स्वामी स्वयं ब्रहस्पति देव हैं को होली के प्लान में इन रंगों के साथ ही खेलना चाहिए. ऐसा करने पर उनकी किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे और उनके सुखों में वृद्धि होने लगेगी. 

image 75

यह भी पढ़े : – Holi Enjoy Tips: होली के जमकर मजे लेने के लिए घर पर ही ऐसे तैयार करें अंगूर मसाला शोट्स

Holi Celebration 2023: होली का ये त्यौहार मनाये ऐसे खुल जायेगे किस्मत के द्वार सुखों में होगी वृद्धि

Holi Celebration 2023: होली का ये त्यौहार मनाये ऐसे खुल जायेगे किस्मत के द्वार सुखों में होगी वृद्धि इस लेख में हम सबसे पहले बात करेंगे धनु राशि वालों की. आपको पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए. अपने गुरुओं और गुरु समान लोगों का सम्मान करें. होली के दिन उनके माथे पर पीले रंग के गुलाल से टीका लगाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. इतना ही नहीं घर में दादा-दादी और नाना-नानी जैसे वृद्धजनों के साथ भी होली खेलने में कोई संकोच न करें. हां सुबह उठकर स्नान करने के बाद सबसे पहले घर में रखे भगवान को भी गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करें. यदि प्रतिदिन किसी मंदिर में दर्शन करने की परंपरा है तो वहां भी जाएं और भगवान के साथ होली खेलें, लेकिन रंग का ध्यान अवश्य ही रखें. 

इसी प्रकार मीन राशि वालों को आज के दिन सारे गिले-शिकवे त्याग कर जलीय होली खेलने चाहिए. एक-दूसरे के ऊपर जल डालकर सारी पुरानी कटुता को बहाने की जरूरत है. इसके साथ ही इस दिन जिन कपड़ों में रंग खेला हो, उन्हें भी दोपहर में घर आने बाद त्याग देना चाहिए और नहाने के बाद स्वच्छ वस्त्र ही पहनने चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें