Bajaj Chetak Electric: कभी बाप-दादाओं का फेवरेट रहा ये स्कूटर, अब इलेक्ट्रिक अवतार में होगा लॉन्च, टेंशन में आईं हीरो और होंडा
Bajaj Chetak Electric: कभी बाप-दादाओं का फेवरेट रहा ये स्कूटर, अब इलेक्ट्रिक अवतार में होगा लॉन्च, टेंशन में आईं हीरो और होंडा बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल बहुत प्रीमियम है, जो दिखने में शानदार है और यह कई नए फीचर्स से लैस है. इसकी रेंज भी पहले के मुकाबले बढ़ गई है. नया स्कूटर बाजार में सीधे ओला एस1, एथर 400x, हीरो विदा जैसे टू-व्हीलरों टक्कर देग
Bajaj Chetak Electric: भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों को डिमांड को पूरा करने के लिए अब कई कंपनियां मैदान में उतर आई हैं और नए-नए स्कूटर लॉन्च कर रही हैं. मार्केट में खरीदने के लिए लोगों के पास एक से बढ़कर एक स्कूटर हैं. इन्हीं स्कूटरों को सीधी टक्कर देने के लिए बजाज ऑटो ने भी तैयारी कर ली है. कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम मॉडल लॉन्च किया है. नया स्कूटर दिखने में ज्यादा प्रीमियम और फीचर्स से भरपूर है. इसकी रेंज भी जबरदस्त है. नया स्कूटर बाजार में सीधे ओला एस1, एथर 400x, हीरो विदा जैसे टू-व्हीलरों टक्कर देगा.
Bajaj Chetak Electric: कभी बाप-दादाओं का फेवरेट रहा ये स्कूटर, अब इलेक्ट्रिक अवतार में होगा लॉन्च, टेंशन में आईं हीरो और होंडा
बजाज ऑटो से मिली जानकारी के अनुसार अब हर महीने कंपनी चेतक की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बनाने में सक्षम है. वहीं चेतक की बिक्री भी हर महीने तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि चेतक प्रीमियम भी लोगों को पसंद आएगा.
यह भी पढ़े : – शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रु प्रति महीने, जाने क्या होगी योग्यता
Bajaj Chetak Electric: कैसे स्कूटर के फीचर्स
बजाज चेतक 4080 वाट BLDC मोटर से चलता है. बजाज चेतक को अपनी 50.4 वी/60.4 एएच बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं और इसकी दावा की गई रेंज 80 किमी/चार्ज है. यह एक वेरिएंट प्रीमियम में उपलब्ध है. स्कूटर में एलईडी लाइटिंग और टर्न सिग्नल, और पूरी तरह से डिजिटल ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर मिलता है. इसमें कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं.
Bajaj Chetak Electric: क्या है कीमत
बजाज चेतक की कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं चेतक प्रीमियम की बात की जाए तो ये 151910 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसी के साथ चेतक पर फाइनेंस ऑप्शंस भी अवेलेबल हैं. जिसके चलते आप स्कूटर को 10 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर आसानी से खरीद सकते हैं. वहीं इसकी किस्त भी काफी कम आएगी. वहीं कुछ शहरों में जीरो डाउनपेमेंट की स्कीम भी लागू है.
Bajaj Chetak Electric: रेंज भी बेहतरीन
चेतक प्रीमियम को बजाज ने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के साथ लॉन्च किया है. स्कूटर की रेंज भी काफी बेहतर दी गई है. जहां पहले चेतक 80 से 85 किमी. की रेंज दे रहा था वहीं प्रीमियम सिंगल चार्जिंग पर 105 किमी. की रेंज देगा. कंपनी ने चेतक प्रीमियम की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद मिलेगी. वहीं चेतक डीलरशिप नेटवर्क 60 से ज्यादा शहरों में फैला है और आने वाले समय में बजाज इसे और बढ़ाने जा रही है.
Bajaj Chetak Electric: तीन नए कलर्स
चेतक प्रीमियम को कंपनी ने तीन नए कलर्स भी दिए हैं. स्कूटर आप मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक में ले सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं. इसमें अब ऑल कलर एलसीडी कंसोल देखने को मिलेगा जिस पर आपको राइड से रिलेटेड हर डिटेल मिलेगी. साथ ही नया हैडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स से ये लैस होगा