Dinesh Lal Yadav की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल उठेगा दिल
![Dinesh Lal Yadav की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल उठेगा दिल 1 kl](https://dewastalks.com/wp-content/uploads/2023/02/kl-1024x596.png)
Dinesh Lal Yadav की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल उठेगा दिल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे नामी गिरामी सितारे हैं जो अपनी शानदार अदाकारी के अलावा अपनी गायकी के लिए भी पहचाने जाते हैं। धीरे-धीरे पिछले कुछ समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री काफी तरक्की करती नजर आ रही है और हर किसी का मानना है कि यहां मौजूद काम करने वाले कलाकार काफी प्रतिभाशाली हैं और कुछ उन्ही शानदार अभिनेताओं में नाम शामिल होता है दिनेश लाल यादव का जिन्हें लोग निरहुआ के नाम से भी पहचानते हैं। हाल फिलहाल में भी यह अभिनेता अपनी शानदार अदाकारी की वजह से चर्चाओं में आ गया है लेकिन आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव अपनी गायकी के अलावा इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में है और आइए आपको बताते हैं कौन है दिनेश लाल यादव की खूबसूरत पत्नी जिसने लोगों के दिलों को चुरा लिया है।
Dinesh Lal Yadav की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल उठेगा दिल
![Dinesh Lal Yadav की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल उठेगा दिल 2 दिनेश लाल यादव की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, पहली नजर में देखते ही हो जाएगा Nirahua की पत्नी से प्यार](https://www.gyansankhya.com/wp-content/uploads/2023/02/png_20230209_164713_0000-1024x576.jpg)
यह भी पढ़े : – Akshay Kumar अपने परिवार के जीते है बेहद साधारण जिंदगी जीते सादगी देख दिल खुश हो जायेगा
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकारों में से एक माने जाते हैं और हाल ही में जब लोगों की नजर उनकी खूबसूरत पत्नी मनसा देवी के ऊपर पड़ी है जब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि दिनेश लाल यादव तो बहुत छुपा रुस्तम निकले कि उन्होंने आज तक अपनी खूबसूरत पत्नी का दीदार लोगों को नहीं करवाया। आपको बता दें कि निरहुआ ने अपनी शादी मनसा देवी से तभी कर ली थी जब भोजपुरी जगत में जाने-माने नाम नहीं थे और इसके बाद भी आज तक वह मनसा देवी का पिछले 15 साल से भी अधिक समय से खयाल रखते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे दो बच्चों की मां होने के बाद भी निरहुआ की पत्नी मनसा बहुत खूबसूरत नजर आ रही है और पहली नजर में ही लोगों को दीवाना बना रही है।
Dinesh Lal Yadav की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल उठेगा दिल
![Dinesh Lal Yadav की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, खूबसूरती देख मचल उठेगा दिल 3 दिनेश लाल यादव की पत्नी मनसा देवी है बहुत खूबसूरत, पहली नजर में देखते ही हो जाएगा Nirahua की पत्नी से प्यार](https://www.gyansankhya.com/wp-content/uploads/2023/02/png_20230209_164623_0000-1024x576.jpg)
यह भी पढ़े : – Paresh Rawal की पत्नी है बेहद खूबसूरत बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओ को भी देती अपनी अदाओ से मात फोटो देख मचल उठेगा आपका दिल
दिनेश लाल यादव की खूबसूरत पत्नी मनसा इन दिनों देखते ही देखते लोगों के बीच नामी अभिनेत्रियों से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। आमतौर पर तो दिनेश लाल यादव के बारे में सभी लोगों का यही कहना था कि यह अभिनेता आम्रपाली दुबे का पति है लेकिन हाल ही में जब लोगों के सामने उनकी खूबसूरत पत्नी मनसा देवी की झलक आई है तो देखते ही देखते सभी लोग अम्रपाली दुबे को भूलकर मनसा देवी की तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि निरहुआ की पत्नी तो सादगी में भी बेमिसाल नजर आती है। दो बच्चों की मां होने के बाद भी मनसा देवी की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है और आपको बता दें कि निरहुआ की पत्नी को सादगी में रहने में ही बेहतरीन लगता है क्योंकि वह बॉलीवुड और भोजपुरी की चकाचौंध से खुद को दूर रख कर अपने घर परिवार के साथ समय बिताती है।