67kmpl माइलेज और किलर लुक में TVS Raider बाइक स्टैण्डर्ड फीचर्स से मार्केट में मचाएंगी धमाल
आज के समय वैसे तो बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक्स उपलब्ध है लेकिन जो माहौल TVS raider ने बनाया है वो शायद ही किसी बाइक ने बनाया होगा। 125cc सेगमेंट में टॉप की बाइक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है TVS Raider, शानदार माइलेज और स्पोर्टी लुक से लोगो के दिलो पर राज कर रही है। चलिए जानते है TVS Raider बाइक के स्पेसिफिकेशन और इंजन के बारे मे।
यह भी पढ़े :- iPhone की वाट लगा देंगा Moto का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरे के साथ मिलेंगी तगड़ी बैटरी
Table of Contents
TVS Raider 125cc Bike के ब्रांडेड फीचर्स
फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Raider 125cc बाइक में आपको गजब की ब्रैकिंग सिस्टम दी गयी है। इसमें आपको ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 राइडिंग मोड भी मिलते है जो क्रमशः ईको मोड और पावर मोड होता है। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइटिंग, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, साइड स्टैंड कट-ऑफ, सीट के नीचे स्टोरेज, यूएसबी चार्जर और एलसीडी स्क्रीन जैसे एक से बढ़कर एक झमाझम फीचर्स देखने को मिल जाते है।
यह भी पढ़े :- Honda को धोबी पछाड़ देंगी Hero की रापचिक बाइक, अधिक माइलेज के साथ फीचर्स भी सुपरहिट
TVS Raider 125cc Bike का पॉवरफुल इंजन और माइलेज
इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Raider 125cc बाइक में आपको 124.8 सीसी दमदार इंजन देखने को मिलता है जो कि 11.22 बीएचपी पावर और 11.2 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Raider बाइक मात्र 5.9 सेकंड में 0-60kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 67kmpl माइलेज देखने को मिल जाता है।
TVS Raider 125cc Bike की कीमत
आपको बतादे कीमत की बात की जाये तो TVS Raider 125cc की शुरुवाती कीमत 94,719 रुपये से शुरू होकर 1,00,820 रुपये तक जाती है यह इसकी एक्स शोरूम कीमत देखने को मिल जाती है।